CG PET 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG PEB) द्वारा छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें 17 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. आवेदन फार्म में त्रुटि होने पर इसमें 18 मई से 20 मई 2025 तक संशोधन के लिए विंडो ओपन की जाएगी.
सीजी पीईटी 2025 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी (CG PET 2025) ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, तो चलिए सभी डिटेल्स जान लेते हैं-
8 मई 2025 को आयोजित होगी परीक्षा
सीजी पीईटी 2025 की परीक्षा 8 मई 2025 को अलग- अलग जगहों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी. इस परीक्षा का ऐडमिट कार्ड 31 अप्रैल 2025 को आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध हो जाएगा. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके रिज़ल्ट आने की तारीख अभी तय नहीं की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार का कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.
- जनरल उम्मीदवारों के 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए.
- 12वीं में उम्मीदवारों को गणित, भौतिक रसायन और विज्ञान की पढ़ाई करनी है.
- जनरल उम्मीदवारों का 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स आना जरूरी है.
- एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को 12वीं में कम से कम 40% मार्क्स लाना होगा.
आयुसीमा
CG PET 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 31 साल से कम होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वही, ओबीसी उम्मीदवारों को 150 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया- जारी है
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक
संशोधन विंडो ओपन- 18 मई से 20 मई 2025 तक
ऐडमिट कार्ड जारी- 29 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि- 8 मई 2025 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक.
परीक्षा पैटर्न
CG PET 2025 ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा के लिए 80 मिनट का समय दिया जाएगा. कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.