Indian Overseas Bank Apprentice Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 1 मार्च 2025 को अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 750 भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक है, आईओबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iob.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन ओवरसीज बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी और इसमें 9 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. जिन उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म में त्रुटि हो गई हो वे 12 मार्च 2025 तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं. तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण देते हैं.
पद का नाम
अपरेंटिस
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 750
जिसमें से यूआर उम्मीदवारों के लिए 368 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 171 पद ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 56 पद, एससी उम्मीदवारों के लिए 111 पद और एसटी उम्मीदवारों के लिए 34 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल निर्धारित की गयी है. नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इंडियन ओवरसीज बैंक अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री किया होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 944 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / एसटी उम्मीदवारों को 708 रुपए और पीएच उम्मीदवारों को 472 रुपये का भुगतान करना होगा और 18% जीएसटी का भुगतान साथ में करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उसके बाद जो उम्मीदवार इंटरव्यू भी पास कर लेंगे उन्हें पद के लिए सेलेक्ट किया जाएगा.
इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
इंडियन ओवरसीज बैंक लिमिटेड द्वारा जारी किए गए अपरेंटिस भर्ती 2025 की परीक्षा 16 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवारों से आवेदन कर रहे हैं उन्हें तिथि और समय को ध्यान में रखते हुए परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा से लगभग 3 से 4 दिन पहले ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएगा, जो साथ ले जाना अनिवार्य होगा.
IOB Apprentice Recruitment 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iob.in/ पर जाएं.
- अब होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.
- दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट करें और इसका एक फाइनल प्रिंट भी निकाल लें.