SSC CHT Exam Result: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा पेपर-1 का रिज़ल्ट कल यानी 14 फरवरी 2025 को जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं और आयोग द्वारा इसका कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी कर दिया गया है.
एसएससी सीएचटी परीक्षा का पेपर-2 की तारीख जल्द ही निर्धारित की जाएगी और ये पेपर डिस्क्रिप्ट होगा. एसएससी सीएचटी परीक्षा पेपर-1 में पास उम्मीदवारों उसका रिज़ल्ट पीडीएफ़ फार्म में जारी कर दिया गया है, इसमें कुल 2145 उम्मीदवार पेपर-2 के लिए चयनित किए गए हैं.
कट ऑफ कितना है?
एसएससी एचडी पेपर-1 के लिए जनरल उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 30%, ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए योग्यता 25% बाकी अन्य उम्मीदवारों के लिए बाकी अन्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 20% निर्धारित की गयी है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 150.75, ओबीसी के लिए 150.75, ईडब्ल्यूएस के लिए 131.25, एससी के लिए 126.75 और एसटी के लिए 96.50 है.
ऐसे डाउनलोड करें रिज़ल्ट
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर रिज़ल्ट टैब के अंतर्गत “कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 पेपर-1 रिज़ल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आपका रिज़ल्ट ओपन हो जाएगा इसमें आप अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
- आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
किन उम्मीदवारों के रिज़ल्ट पर लगी रोक
कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ कारणों से तीन उम्मीदवारों के रिज़ल्ट पर रोक लगा दिया है, एसएससी परीक्षा में उपस्थित न होने के कारण तीन उम्मीदवारों का रिज़ल्ट नहीं आया है इनका रोल नंबर भी आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है.
दिसंबर में हुई थी एसएससी सीएचटी पेपर-1 परीक्षा
सरकारी कर्मचारी आयोग द्वारा सीएचसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को करवाया गया था, ये परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी. देशभर के अलग अलग शहरों में ये परीक्षा आयोजित की गई थी इस परीक्षा के द्वारा विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
एसएससी सीएचटी पेपर-2 परीक्षा डिटेल्स
एससी एसटी पेपर-2 में निबंध और ट्रांसलेशन संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, यही पेपर 200 अंकों का होगा और इसमें 1/4 के नेगेटिव मार्किंग भी होगी. पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पूछा जाएगा और ये पेपर ऑफलाइन मोड में होगा. पेपर का समय 2 घंटे का होगा और जल्द ही इस पेपर से संबंधित डिटेल्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगी. इसी उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.