SSC Stenographer Exam Result: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट 5 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्किल टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. एसएससी स्टोनोग्राफर परीक्षा 2024 का आयोजन 10 दिसंबर 2024 और 11 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था. यह परीक्षा देशभर के अलग-अलग शहरों में आयोजित हुई थी.
लिखित परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए शामिल किया जाएगा और अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसका रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रोल नंबर, माता पिता का नाम और अन्य डिटेल्स भरकर इसे चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में टोटल 35,995 उम्मीदवार इस स्किल टेस्ट के लिए चयनित किए गए हैं. जिसमें ग्रेड सी से 9335 उम्मीदवार और ग्रेड डी से 26,610 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं.
कट-ऑफ कितना है?
एसएससी स्टेनोग्राफर की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की न्यूनतम कट ऑफ 30% निर्धारित किए गए थे. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 25% निर्धारित किए गए थे. वही अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 20% निर्धारित किए गए थे.
ग्रुप सी स्किल टेस्ट के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों का कट ऑफ 138.57526 है. ग्रुप डी के लिए जनरल कैटेगरी का कट ऑफ 123.93746 है.
किन उम्मीदवारों के रिज़ल्ट पर लगी रोक
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कोर्ट केस की वजह से सात उम्मीदवारों के रिज़ल्ट पर रोक लगा दी है. जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिया गया. चार उम्मीदवारों की उम्मीदवारी भी रद्द कर दी गई है. दो उम्मीदवारों को रिजेक्ट कर दिया गया है इसकी लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: NTPC Executive Recruitment 2025: एनटीपीसी में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, 5 मार्च से आवेदन शुरू, जानें सभी डिटेल
SSC Stenographer Exam Result: ऐसे डाउनलोड करें रिज़ल्ट
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर रिज़ल्ट के क्विक लिंक पर क्लिक करें.
- “एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी एग्जाम रिज़ल्ट 2024” के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन क्रिडेंशियल भरें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर रिज़ल्ट पीडीएफ़ फार्म में ओपन हो जाएगा.
- यहाँ पर आप अपना रोल नंबर चेक करें और डाउनलोड कर लें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर दर्ज की गई आपत्तियों के आधार पर रिज़ल्ट जारी किए गए हैं. जब इसकी प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी की गई थी तो वहाँ पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए भी विंडो ओपन हुई थी. जल्द ही इसकी आंसर की और फाइनल स्कोर कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.