IOCL Apprentice Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा टेक्निशियन, ट्रेड और ग्रैजुएट अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 200 पद रिक्त है. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आईओसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसमें 22 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
अपरेंटिस
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 200
IOCL Apprentice Recruitment 2025 में ट्रेड अपरेंटिस के लिए 62 भर्तियां, टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए 58 भर्तियां और ग्रैजुएट अपरेंटिस के लिए 80 भर्तियां निकाली गई है.
आयुसीमा
IOCL Apprentice Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होने के साथ साथ संबंधित विषय में आईटीआई किया होना अनिवार्य है. टेक्नीशियन अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में डिप्लोमा किया होना जरूरी है. वहीं ग्रैजुएट अपरेंटिस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बीए/बीबीए/बीएससी/बीकॉम किया होना जरूरी है. पद के अनुसार अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है. जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होगा. उम्मीदवार को इस भर्ती में किसी भी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं पास करनी होगी.
इसे भी पढ़ें: GATE 2025 Result: गेट एग्जाम 2025 का रिज़ल्ट घोषित, जल्द जारी होगा स्कोर कार्ड, ऐसे करें चेक
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
IOCL Apprentice Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एएपीएस और एनएटीएस पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आईओसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iocl.com/apprenticeships पर जाकर अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है और आवेदन पत्र को जमा कर देना है. आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
वेतन
IOCL Apprentice Recruitment 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को अपरेंटिस एक्ट 1961/1973 और अपरेंटिस रूल्स 1992/2019 के अंतर्गत प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो कि 8000 से ₹9000 के लगभग हो सकता है.