UPSC CDS 1 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सीडीएस 11 परीक्षा का शेड्यूल 27 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीन शिफ्टों में करवाई जाएगी, जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और जल्द ही इसका (UPSC CDS 1 2025) ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा.
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक होगी, जिसमें अंग्रेजी सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी. तीसरी शिफ्ट शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक करवाई जाएगी, जिसमें (UPSC CDS 1 2025) प्रारंभिक गणित की परीक्षा होगी.
UPSC CDS 1 2025: 457 पदों पर होंगी भर्तियां
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित होने वाले सीडीएस 1 2025 के लिखित परीक्षा के द्वारा टोटल 457 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित होगी. परीक्षा (UPSC CDS 1 2025) में चयनित उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को चुने गए अकादेमी के आधार पर लिखित परीक्षा में अलग-अलग विषय पेपर का समय 2 घंटे का रहेगा.
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा शेड्यूल
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर What’s New सेक्शन में जाकर “यूपीएससी सीडीएस 1 2025 परीक्षा शेड्यूल” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल ओपन हो जाएगा.
- आप इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें.
- आप भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल कर सुरक्षित रख सकता है.
इसे भी पढ़ें: SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऐडमिट कार्ड कब होगा जारी?
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी सीडीएस 1 लिखित परीक्षा का ऐडमिट कार्ड परीक्षा (UPSC CDS 1 2025) से लगभग एक हफ्ते पहले जारी कर दिया जाएगा. इस संबंध में आयोग द्वारा भी कोई घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवार जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर विजिट करते रहें.
ऐडमिट कार्ड पर उम्मीदवार के सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स होती है, जैसे- उम्मीदवार का नाम, सिग्नेचर, फोटो, परीक्षा डिटेल्स, तिथि और समय इत्यादि. उम्मीदवारों को ऐडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र (UPSC CDS 1 2025) पर साथ लेकर जाना है. ऐडमिट कार्ड के साथ साथ 3 से 4 पासपोर्ट साइज फोटो और वैध आईडी प्रूफ भी लेकर जाना है.