SSC GD Exam 2025: एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और शेड्यूल जारी हो चुका है जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन किया था वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. सिटी स्लिप ऐडमिट कार्ड नहीं है एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमे उन शहरों के नाम लिखे होंगे जहाँ पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं और इस स्लिप में परीक्षा की तिथि और शिफ्ट की जानकारी भी दी गई है.
एसएससी जीडी परीक्षा 4 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी और इसकी जो सीटी स्लिप जारी हुई है उसमें आप अपने परीक्षा केंद्र और बाकी डिटेल्स को चेक कर सकते हैं ये परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 तक चलेंगी परीक्षा के 4 दिन पहले ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा तब उम्मीदवार अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?
- उम्मीदवार जिन टॉपिक्स को सही से नहीं समझ पा रहे हैं उनको रिवाइज़ करें और हर विषय पर ज्यादा समय खराब ना करे, महत्वपूर्ण विषयों पर नोट्स फोकस करें
- पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें एग्जाम पैटर्न और प्रश्नों के वैटेज को अच्छे से समझा
- गणित के फॉर्मूले पर अधिक ध्यान दें प्रतिशत एवरेज लाभ और हानि समय और दूरी जैसे टॉपिक्स को अच्छे से समझे अंग्रेजी में मुहावरे, विलोम शब्द, शब्दावली, ग्रामर, रूल्स, समानार्थी शब्दों का अच्छे से अभ्यास करें
- परीक्षा में अब कुछ दिनों का ही समय बाकी है और ऐसे में नए विषयों को न पढ़ाकर पढ़ाई गए विषयों पुनः पढ़ें और उन पर मजबूत पकड़ बनाएँ
- परीक्षा से पहले अपनी नींद पूरी करें और डाइट का भी ध्यान रखे लगभग 6-8 घंटे की नींद अवश्य लें.
- ऐडमिट कार्ड से प्रतिबंधित चीजों को एग्जाम हॉल में लेकर ना जाए.
- परीक्षा के दिन सही समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और अपना ऐडमिट कार्ड अपने साथ लेकर अवश्य जाएं.
एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं.
- लॉगिन / रजिस्टर के टैब पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
- अब स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप और शेड्यूल ओपन हो जाएगा.
- आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं.