CISF Constable Driver Recruitment 2025: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (CISF) द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें 1100 से अधिक पदों पर भर्तियां जारी की गई है जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे सीआईएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी और इसमें 4 मार्च 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको CISF Constable Driver Recruitment 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे- आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आयुसीमा और अन्य विवरण देंगे.
पद का नाम
कॉन्स्टेबल / ड्राइवर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या 1124
कांस्टेबल / ड्राइवर के पद पर 845 भर्तियां और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पद पर 279 भर्तियां निकाली गई है.
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए.
योग्यता
सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरुरी है साथ ही हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल / लाइट मोटर व्हीकल / मोटरसाइकिल गियर, 3 साल का एचएमवी ड्राइविंग एक्सपीरियंस, ट्रांसपोर्ट व्हीकल, एलएमवी / मोटरसाइकिल गियर लाइसेंस भी होना चाहिए.
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 में केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा इसके अलावा एससी / एसटी / ईएसएम उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट पीईटी डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
हाइट
उम्मीदवार की हाइट 167cm होनी चाहिए. वहीं छाती 80-85 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
फिजिकल
इसके फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 14 सेकेंड में पूरी करनी होगी, इसके अलावा उम्मीदवारों को 11 फिट लॉन्ग जम्प और 3 फिट 6 इंच हाई जम्प भी लगानी होगी.
आवेदन प्रक्रिया
CISF Constable Driver Recruitment 2025 में आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीआईएसएफ के अधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना है वहाँ पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद आवेदन पत्र को भरना है मांगी गई फीस जमा करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकालकर रख लेना है.
सैलरी
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 2 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.