GATE Exam 2025: ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) को लेकर आइआइटी रुड़की में अहम नोटिस जारी किया गया, जिसमें गेट 2025 परीक्षा के परीक्षा केंद्र में बदलाव के बारे में जानकारी दी गयी है. जी हाँ 15 फरवरी 2025 और 16 फरवरी 2025 को प्रयागराज में आयोजित होने वाली परीक्षाएं लखनऊ में ट्रांसफर कर दी गई है और नए परीक्षा केंद्रों की भी लिस्ट भी जारी हो चुकी है
जारी नोटिस के अनुसार प्रयागराज में आयोजित होने वाली 15 फरवरी और 16 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है, क्योंकि इस दिन महाकुंभ में अपेक्षित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है. जिसके कारण प्रयागराज उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में उम्मीदवारों को काफी दिक्कत होती है, इसीलिए आईआईटी रुड़की में परीक्षा केंद्रों को लखनऊ में ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया है और ये परीक्षाएं अब लखनऊ में आयोजित होंगी.
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण
15 फरवरी और 16 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के नए परीक्षा केंद्रों के हिसाब से ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://goaps.iitr.ac.in/login पर जाकर सपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय ये अवश्य देख लें कि नया परीक्षा सेंटर का नाम सही से दिख रहा हो, इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड की गई और ऐडमिट कार्ड में दिख रही फोटो आईडी परीक्षा केंद्र पर ले जाने की सलाह भी उम्मीदवारों को दी गई है.
क्या इससे पहले भी परीक्षा केंद्र में बदलाव हुआ था?
30 पेपरों के लिए आयोजित होने वाली आईआईटी गेट 2025 की परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और ये परीक्षा 16 फरवरी 2025 तक अलग अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. पहले 1 फरवरी और 2 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाले परीक्षा को भी लखनऊ में ही शिफ्ट किया गया और इसका रिज़ल्ट 9 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा. 15 फरवरी और 16 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी लखनऊ में ही ट्रांसफर कर दी गई और नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. नियमित तौर पर अपडेट पाने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.