UPPSC RO ARO Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का ऐलान कर दिया गया है. ये परीक्षा 27 जुलाई को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी. इसके लिए 75 जनपदों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
411 पदों पर होंगी भर्तियां
यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा के द्वारा 411 पदों पर भर्तियां की जाएंगी जिसके लिए 10,76,004 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है इसकी प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2025 को आयोजित होनी थी, जिसका पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. उसके बाद ये परीक्षा (UPPSC RO ARO Exam Date) दिसंबर 2024 में निर्धारित हुई थी, लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण आयोग ने परीक्षा तिथि बदल दी थी. अब आयोग ने परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव करते हुए 1 दिन एक ही पाली में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा पर बड़ी अपडेट, परीक्षा पैटर्न में हो सकता है बदलाव, जानें सभी डिटेल्स
UPPSC RO ARO Exam Date: परीक्षा तिथि और समय
यूपीपीएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि “आयोग के विज्ञापन संख्या ए-7/ई-1/2023 दिनांक 9 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत विज्ञाप्ति समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के संदर्भ में एतद्द्वारा किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा, 27 जुलाई 2025 रविवार को एक ही सत्र में पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी”.