Haryana Assistant Professor Recruitment 2025: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 तक है. ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक है, तो हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2050 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 को शुरू हुई थी और आज यानी 15 मार्च 2025 शाम 5:00 बजे तक यह समाप्त हो जाएगी. इसमें टोटल 2424 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
असिस्टेंट प्रोफेसर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 2424
जनरल के लिए 1273 पद, बीसीए के लिए 361 पद, एससी के लिए 429 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 224 पद और बीसीबी के लिए 137 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 42 साल 15 जुलाई 2024 तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके साथ ही मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत की नॉलेज भी होनी चाहिए. उम्मीदवार UGC या CSIR द्वारा आयोजित होने वाली NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा पास होना चाहिए या फिर उम्मीदवार के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी पुरुषों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा वही अनारक्षित महिलाओं, अन्य राज्यों की महिलाएं, हरियाणा के एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम पुरुष / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
परीक्षा पैटर्न
इसके चयन प्रक्रिया में सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा उसके बाद सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा.
स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 नंबर के 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर का समय 2 घंटे का होगा. सब्जेक्ट नॉलेज का टेस्ट 150 नंबरों का होगा और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा.
इंटरव्यू का वेटेज 12.5% का रहेगा, पहली मेरिट लिस्ट विषय विज्ञान परीक्षण और इंटरव्यू परीक्षा केंद्र को जोड़कर तैयार होंगे.
इसे भी पढ़ें: NPCIL Recruitment 2025: एनपीसीआईएल में निकली 391 पदों पर भर्तियां, 1 अप्रैल तक होंगे आवेदन, जानिए सभी डिटेल्स
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.