Income Tax Department Recruitment 2025: आयकर विभाग द्वारा स्पोर्ट्स पर्सन के लिए स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2, मल्टी टास्किंग स्टाफ और टैक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 56 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक हैं, वे इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 5 अप्रैल 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं-
पद का नाम
स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2, मल्टी टास्किंग स्टाफ और टैक्स असिस्टेंट
इसमें टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, स्व्कैश टेनिस, कैरम, फुटबॉल हॉकी, बास्केट बॉल बॉडी बिल्डिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेनिस, कबड्डी स्विमिंग, एथलेटिक्स समेत 17 स्पोर्ट्स के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निकाले गए हैं.
टोटल पद
कुल पदों की संख्या- 56
इसमें महिलाओं के लिए 15 पद और पुरुषों के लिए 41 पद रिजर्व्ड है.
आयुसीमा
एमटीएस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गयी है. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और टैक्स असिस्टेंट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है. स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा टैक्स असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी क्षेत्र में ग्रैजुएशन पास होना जरुरी है. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें.
चयन प्रक्रिया
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट/डेटा एंट्री स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: RPSC EO RO Admit Card 2022: इस दिन जारी होगा आरपीएससी ईओ-आरओ परीक्षा का ऐडमिट कार्ड, सिटी स्लिप जारी
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometaxhyderabad.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा.
- आवेदन लिंक पर क्लिक करें और लॉग इन करके आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
वेतन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार अलग-अलग सैलरी दी जाएगी. मल्टी टास्किंग स्टाफ पर नियुक्त उम्मीदवारों को ₹18,000 से लेकर 56,900 रुपये तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. वही स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2 और टैक्स असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपये के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.