SBI Clerk Bharti Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं और इसकी परीक्षा तिथि भी निर्धारित हो गयी है और अब जल्द ही इसका ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा जी हाँ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 फरवरी 2025 से एसबीआई क्लर्क भर्ती का प्रवेश पत्र जारी किया जा सकता है.
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को देशभर के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी इस भर्ती के अंतर्गत टोटल 13,735 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी और इसमें 7 जनवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे गए थे और अब जल्द ही इसका ऐडमिट कार्ड भी जारी होने वाला है.
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है?
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 की प्रारंभिक परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है और इस परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे परीक्षा का समय 1 घंटे का होगा प्रश्नपत्र में कुल तीन सेक्शन होंगे जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज न्यूमेरिक एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न आएँगे और इसमें 1/4 की निगेटिव मार्किंग भी होगी.
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास करेंगे उन्हें ही मुख्य परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट शामिल किया जाएगा.
एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2025 का प्रवेश पत्र ऐसा डाउनलोड करें?
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाएं.
- अब होम पेज पर “करियर” के सेक्शन में जाये.
- अब “Current Opening” के विकल्प पर क्लिक करें.
- एसबीआइ क्लर्क प्रीलिम्स एडमिटकार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- ज़रूरी जानकारी भरें और लॉगिन करें.
- अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा.
- आपको इसे डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना है.