MPSEB Bharti 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा समूह-1 और उपसमूह-3 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एमपीईएसबी द्वारा ग्रुप-1 भर्ती के अंतर्गत टोटल 157 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार इसके लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं.
एमपीईएसबी भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 11 मार्च 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. आवेदन फॉर्म में त्रुटि होने पर 16 मार्च 2025 तक संशोधन किए जाएंगे, तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण देते हैं.
पद का नाम
मैनेजर (जनरल), मैनेजर (अकाउंट्स एंड ऑडिटिंग), मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल), असिस्टेंट अकाउंटेंट, कंप्यूटर प्रोग्रामर, साइंटिस्ट, सेक्शन ऑफिसर, पब्लिसिटी असिस्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट / अकाउंट एक्स्पर्ट, असिस्टेंट ई गवर्नेंस ऑफिसर, टास्क मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंटेंट बैकलॉग, अकाउंटेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, ऑडिटर, फील्ड ऑफिसर इत्यादि विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन का चेक करके पद और पदों की संख्या के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
भर्ती डिटेल्स
सीधी भर्ती- 139 पद
सीधी भर्ती बैकलॉग- 08 पद
संविदा भर्ती- 10 पद
कुल पद- 157
आयुसीमा
एमपीईएसबी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
MPSEB Bharti 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही विभिन्न पदों के अनुसार अलग अलग पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में योग्यता के बारे में चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 560 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों को 310 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं पोर्टल चार्ज ₹60 जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और ये परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाएगा और पद के लिए चयनित किया जाएगा.
कब आयोजित होगी लिखित परीक्षा?
एमपीईएसबी भर्ती 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा 15 मई 2025 को आयोजित की जाएगी समूह 1 और समूह 3 भर्ती की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी.
MPSEB Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर जाएं.
- होम पेज पर ‘MP Group-1 Recruitment Notification 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद लॉगिन करें.
- डिटेल्स भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- अंत में शुल्क जमा करें और इस फॉर्म को फाइनल सबमिट करें.
- इसके बाद आवेदन पत्र का एक फाइनल प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकल लें.