CSIR UGC NET Exam Date Announce: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 30 जनवरी 2025 को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि अनाउंस कर दी गई जिन उम्मीदवारों ने इसका आवेदन फॉर्म भरा था वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
इसके अंतर्गत जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन के लिए परीक्षा की शुरुआत 28 फरवरी 2000 से होंगी ये परीक्षा देशभर के अलग अलग शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से करवाई जाएगी.
कब से शुरू होगी परीक्षा?
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 28 फरवरी 2025 को और 1 मार्च से 2025 को करवाई जाएगी परीक्षा दो शिफ्टों में होगी पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे शाम 6:00 बजे तक होगी उसके बाद 3 मार्च 2025 को फिजिकल साइंस सब्जेक्ट के लिए सिंगल एक शिफ्ट में परीक्षा करवाई जाएगी और ये परीक्षा सुबह के शिफ्ट में होगी जो कि 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी जो उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते हैं वे परीक्षा तिथि और टाइमिंग पर अवश्य ध्यान दें.
हेल्प डेस्क से उम्मीदवारों को मिलेंगी मदद
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा तारीख तय हो चुकी है और अब जल्द ही इसका ऐडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर दी जाएगी इसलिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना जरूरी है और सबसे अच्छी बात ये है कि परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हेल्प डेस्क का गठन भी किया गया है जिसपर उम्मीदवार जानकारी के लिए ईमेल कर सकते हैं और 011-4075-9000 या 011-6922-7700 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.
CSIR UGC NET Exam Schedule
28 फरवरी 2025 की पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक- गणितीय विज्ञान और पृथ्वी, वायुमंडल महासागर और गृह विज्ञान
28 फरवरी 2025 की दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक- रसायन विज्ञान
1 मार्च 2025 की पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक- जीव विज्ञान
1 मार्च 2025 की दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक- जीव विज्ञान
3 मार्च 2025 की पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक- भौतिक विज्ञान.