Railway SECR Apprentice Recruitment 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अपने डिक से भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसमें बिलासपुर मंडल में अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 835 भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में थे वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं.
रेलवे एसईसीआर अप्रेंटिसशिप भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 25 मार्च 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दी गई सभी डिटेल्स को चेक कर लें.
पद का नाम
अपरेंटिस
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 835
इसमें कारपेंटर के लिए 38 पद, कोपा (75 Divn. + 25 HQ/Const.) के लिए 100 पद, ड्राफ्टमैन (सिविल) के लिए 11 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 182 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिक के लिए 05 पद, फिटर के लिए 208 पद, मशीनिस्ट के लिए 04 पद, प्लंबर के लिए 25 पद, आर.ए.एसी मैकेनिक के लिए 40 पद, पेंटर के लिए 45 पद, डीजल मेकेनिक के लिए 08 पद, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) (12 Divn. + 15 HQ/Const.) के लिए 27 पद, स्टेनोग्राफर (हिंदी) (75 Divn. + 15 HQ/Const.) के लिए 19 पद, वेल्डर के लिए 19 पद, वायरमैन के लिए 90 पद, डिजिटल फोटोग्राफर (00 Divn. + 02 HQ) के लिए 02 पद, रासायनिक प्रयोगशाला सहायक के लिए 04 पद, टर्नर के लिए 04 पद शामिल हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 25 मार्च से 2025 के आधार पर होगी.
शैक्षणिक योग्यता
रेलवे एसईसीआर अप्रेंटिसशिप भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% मार्क्स के साथ 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र (राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषदीय राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी) होना चाहिए. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट मैट्रिकुलेशन के अंकों और आईटीआई परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. दोनों अंको को समान महत्त्व दिया जाएगा और जो उम्मीदवार इस मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे उन्हें पद के लिए चयनित किया जाएगा.
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले रेलवे एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- सबमिट करें इसका फाइनल प्रिंट निकाल लें.