CBSE बोर्ड ने दी सलाह, इंजीनियर बनने के लिए इन 27 प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करें

Sudha Verma
3 Min Read
CBSE Board advised, prepare for these 27 entrance exams to become an engineer

CBSE बोर्ड ने दी सलाह: बहुत से छात्र 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी, क्योंकि बहुत से कोर्स ऐसे होते हैं जिन्हें करने के बाद आप इंजीनियर बन सकते हैं और अच्छी सैलरी पा सकते हैं. बीई/बीटेक जैसे कोर्सेज करने के बाद छात्रों को अच्छा वेतन मिलता है. एमएनसी और देश के बाहर ही बड़ी कंपनियों में भी काम करने का मौका मिलता है. छात्र इंजीनियर बनने के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल और बायोमेडिकल जैसे अन्य क्षेत्रों में इंजीनियरिंग कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

ज्यादातर छात्र ये सोचते हैं कि जेईई मेंस सी यूईटी और जेईई एडवांस के द्वारा ही टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है सीबीएसई द्वारा अपने पेरेंट्स हैंडबुक में कई इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानकारी दी है. जिसकी तैयारी छात्र 12वीं कक्षा पास करने की बात कर सकते हैं.

जेईई मेन्स और जेईई एडवांस परीक्षा

छात्र 12वीं के दौरान इन दोनों ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं जेईई मेन्स और जेईई एडवांस इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षाओं में से एक है. जेईई मेंस परीक्षा में कट ऑफ आने वाले छात्र ही जेईई एडवांस में शामिल हो सकते हैं. नंबरों के आधार पर छात्रों को देशभर के विभिन्न एनआईटी और आइआइटी कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.

ये दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होती है और साल में दो बार जेईई मेंस की परीक्षा करवाई जाती है. जेईई एडवांस परीक्षा पास करने के बाद छात्र बैचलर्स या इंटिग्रेटेड मास्टर डुअल डिग्री इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए छात्र को केमिस्ट्री फिजिक्स और मैथ्स के बारे में अच्छी जानकारी होनी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: NTA SWAYAM 2025: जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, शेड्यूल जारी 594 कोर्सेज के लिए मई में आयोजित होगी परीक्षा

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए ये परीक्षाएं भी है बेस्ट ऑप्शन

  • BITSAT- बिट्स एप्टिट्यूड टेस्ट
  • VITEE- वीआईटी इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस टेस्ट
  • SRMJEE (UG)- एसआरएम ज्वाइंट इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस एग्जाम
  • NMIMS-CET- कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
  • MET- मणिपाल एन्ट्रेंस टेस्ट
  • MHT-CET- महाराष्ट्र टेक्निकल कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
  • KIIT-JEE- केआईआई टी एन्ट्रेंस टेस्ट
  • AP-EAPCET
  • WBJEE- वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एन्ट्रेंस टेस्ट
  • UPESEAT
  • BV-BTECH CET कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट
  • TS-EAMCET E
  • KEA-CET
  • GUJCET- गुजरात कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
  • CUET-क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट
  • KALSEE
  • AMU-CET- बीटेक के लिए
  • AMU-ET- बीई के लिए
  • MITWPU-CET
  • SITEE
  • SNUSAT-APT
  • CGPET
  • PAU-CET
  • KEAM
  • SPPU-OEE
Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment