JEE Mains Session- 2 City Slip: जेईई मेन्स सेशन- 2 परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंफार्मेशन बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है और इम्पोर्टेन्ट तिथियों का ऐलान भी कर दिया गया है. जेईई मेन्स सेशन- 2 परीक्षा 1 अप्रैल 2025 से 8 अप्रैल 2025 के बीच में आयोजित की जाएगी. मार्च के दूसरे हफ्ते में कभी भी सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की जा सकती है. वैसे तो अभी तक एनटीए द्वारा इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीदवार नियमित तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करते रहें.
जेईई मेन्स सेशन- 2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी होते ही उम्मीदवारी से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सिटी स्लिप में उन शहरों के नाम दिए जाते हैं, जहाँ पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसकी मदद से उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए यात्रा और व्यवस्थाएँ की प्लानिंग पहले से कर लेनी होती है.
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा सिटी स्लीप
- जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर शहर सूची ओपन हो जाएगी.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन्स सेशन- 2 एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स
जेईई मेन्स सेशन- 2 एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक चले थे. उसके बाद इसके आवेदन फॉर्म में 27 फरवरी से 28 फरवरी तक संशोधन किये गए थे. एनटीए द्वारा इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक परीक्षा के लगभग 3 दिन पहले इसका ऐडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा का रिज़ल्ट 17 अप्रैल 2025 को जारी किया जा सकता है.