CSIR UGC NET Exam City Slip: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम स्लिप सिटी में उन शहरों के नाम दिए गए होते हैं, जहाँ पर परीक्षा का आयोजन होने वाला है. जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी हो और इसके प्रवेश पत्र भी लगभग एक हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए आप नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहें.
इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन
सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के अलग अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 28 फरवरी 1 मार्च और 2 मार्च 2025 को करवाई जाएगी. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी और इसका पूरा शेड्यूल एनटीए द्वारा इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- “सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड” के लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्युरिटी कोड डालकर सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी.
- इसमें आप उन सभी शहरों के नाम देख सकते हैं जहाँ पर इस परीक्षा का आयोजन होना है.
परीक्षा से संबंधित समस्या या सिटी स्लिप डाउनलोड करते समय उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह 011-40759000 या 011-6922770 पर कॉल कर सकते हैं इसके अलावा csirnet@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं.