JEE Mains Session-2 Exam: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है और ये परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. एनटीए द्वारा इसके परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है और जो पहले सेशन में भी लागू किया गया था, पहला सेशन 22 से 23 जनवरी 2025 के बीच में आयोजित की गई थी और दूसरा सेशन 9 अप्रैल तक चलेगा. एनटीए द्वारा किए गए बदलाव के बारे में उम्मीदवारों को जानकारी होना आवश्यक है.
जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की गाइडलाइन्स भी एनटीए द्वारा जारी की गई है इस जिसमें दिए गए दिशा निर्देशों का छात्रों का पालन करना होगा. 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं (JEE Mains Session-2 Exam) के लिए ऐडमिट कार्ड भी जारी हो चुके है. उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नए परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
एनटीए द्वारा जारी किए गए जेईई मेंस 2025 के लिए नया परीक्षा पैटर्न जारी किया गया है, इसमें सेशन बी के वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया गया है और पहले उम्मीदवारों को इस सेक्शन में कुछ प्रश्न पत्रों को चुनने की प्रश्नों को चुनने की अनुमति भी दी जाती थी, लेकिन आप सभी प्रश्न करने अनिवार्य रहेंगे.
यह सुविधा 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण दी जा रही थी, लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है. यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित (JEE Mains Session-2 Exam) की जाएगी. इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंकशास्त्र के 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. ये पेपर 300 नंबरों का होगा और प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: OSSC CGL 2025 Exam Postponed: ओडिशा सीजीएल विशेषज्ञ प्रारंभिक परीक्षा तिथि बदली, जानें नई तिथि
जेईई मेंस परीक्षा सेशन 2 गाइडलाइंस
- जेईई मेन्स परीक्षा में उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है.
- उम्मीदवार लगभग 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. परीक्षा दो शिफ्टों में करवाई जाएगी पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी.
- उम्मीदवार अपने साथ ऐडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक पासपोर्ट साइज फोटो और वैध आईडी प्रूफ (JEE Mains Session-2 Exam) लेकर जरूर जाएं, पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट आग जरूरी है तो लेकर जाए.
- ऐडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें.
- सिंपल कपड़े पहनकर जाएं और मेटल एक्सेसरीज और गहने न पहनें.
- कोई भी प्रतिबंधित परीक्षा हॉल में लेकर न जाएं.
- ट्रांसपेरेंट ब्लैक या बॉल पॉइंट पेन रख सकते हैं.
- परीक्षा हॉल में अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठे.
- परीक्षा द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें.