आरबीआई ने लगाया इन पांच बैंको पर भारी जुर्माना, लाइसेंस रद्द

Sudha Verma
4 Min Read
RBI imposed heavy fine on these five banks, cancelled their license

आरबीआई ने लगाया इन पांच बैंको पर भारी जुर्माना: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पांच सहकारी बैंको पर भारी जुर्माना लगाया गया है इन बैंको पर नियम तोड़ने का आरोप लगा है. 10 नॉन बैंकिंग फ़ाइनेंस कंपनियों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही तीन एनबीएफसी बैंको ने खुद अपना सीओआर आरबीआई को सरेंडर कर दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय बैंक द्वारा 17 मार्च 2025 को दी गई है.

आरबीआई द्वारा जनता सहकारी बैंक लिमिटेड गोंदिया महाराष्ट्र पर 1.50 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया है. द जोगिंदर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हिमाचल प्रदेश और द गुरदासपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पंजाब 1-1 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही द बारामुल्ला सेंटर को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 5 लाख का और कश्मीर में स्थित द अनंतनाग सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 1 लाख का भारी जुर्माना लगा है.

आरबीआई ने उठाया इन 5 बैंको के खिलाफ़ सख्त कदम

द अनंतनाग सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और द बारामुल्ला सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने बैंक के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए कुछ फ्रेश डिपॉजिट स्वीकार किए हैं. द जोगिंदर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा बीआर एक्ट के सेक्शन 20 के खिलाफ़ जाकर निर्देशक से संबंधित लोन स्वीकृत या रिन्यू किए गए हैं.

द गुरदासपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा लोन से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया गया है. निर्देशक से संबंधित कर ऋण को स्वीकृति / रिन्यू किया गया है. जनता सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा पात्र दावा ना की गई राशि को डिपॉजिट एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में निर्धारित समय के अंदर ट्रांसफर करने में विफल रहा है. बैंको के खिलाफ़ की गई कार्रवाई दिशा निर्देशों के अनुपालन में खामियों पर आधारित है.

इसे भी पढ़ें: AFCAT 1 Exam Result 2025: AFCAT 1 भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें चेक, 336 पदों पर होंगी

फाइनेंस कंपनियों पर सख्त कार्रवाई, गिरी गाज

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित 10 एनबीएफसी का CoR रद्द कर दिया गया है. अब इन कंपनियों को एनबीएफसी के तौर पर व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन सभी कंपनियों का 6 फरवरी 2025 को कैंसिलेशन ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में टोरंटों, मर्चेंट मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, डोयेन व्यापार प्राइवेट लिमिटेड टॉयलेट, गाजा फिनकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, रानी सती मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, महिमा कॉमर्सियल को ऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड, योगी माँ ट्रेडिग प्राइवेट लिमिटेड, एयसे क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, रायकोट फाइनेन्स एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और लोकप्रिय ट्रेंड एंड एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड शामिल किए गए हैं

बैंकिंग फाइनेंसियल इन्स्टिट्यूशन बिज़नेस से बाहर होने पर तीन कंपनियों ने सरेंडर भी कर दिया है. जिसमें साउथ दिल्ली में स्थित अरबी टेक्नो इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई में स्थित वाल्टन स्ट्रीट इंडिया फाइनेन्स प्राइवेट लिमिटेड और बिहार के रोहतास में स्थित पानघाट फाइनेन्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड शामिल है.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment