HDFC Bank Update: एचडीएफसी बैंक ने शुरू की नई सुविधा, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Sudha Verma
3 Min Read
HDFC Bank Update

HDFC Bank Update: एचडीएफसी बैंक ने सरकार के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. जी हाँ अब ग्राहक आसानी से सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में पैसे जमा कर पाएंगे और एचडीएफसी बैंक द्वारा इस सरकारी स्कीम के तहत डिपॉजिट स्वीकार करने की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है.

बैंक द्वारा कहा गया है कि “हम एक एजेंसी की तरह केंद्र सरकार के लिए कार्य करेंगे और ग्राहकों को बिना किसी समस्या के सुविधा का लाभ मिलेगा, सभी वरीष्ठ नागरिको SCSS के लिए किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन कर पाएंगे”. मिली जानकारी के अनुसार, अब देश के 26 बैंक सरकारी स्कीम के लिए एजेंसी बैंक (HDFC Bank Update) के रूप में कार्यरत रहेंगे. बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक भी इसमें शामिल हैं.

कौन ले सकता है सुविधा का लाभ?

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में 60 साल या इससे ज्यादा की आयु के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं. हालांकि न्यूनतम आयु सीमा में रिटायरमेंट (HDFC Bank Update) हुए असैन्य कर्मचारियों को 5 साल और डिफेंस सर्विस वाले उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलती है. सरकार तीन महीने में योजना का ब्याज दरों में बदलाव करती रहती है. 1 अप्रैल 2025 के इस योजना के अंतर्गत ब्याज दरों में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल टियर- 2 परीक्षा की फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

क्या है इस स्कीम की खासियत?

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य वरीष्ठ नागरिको को रिटायरमेंट के बाद भी इनकम देना है. वर्तमान समय में इसमें निवेश करने पर सालाना 8.2% ब्याज दर मिनट मिलता है. हालांकि इसकी ब्याज दरें 31 मार्च 2025 तक प्रभावित होंगी. इसके (HDFC Bank Update) साथ ही एक्ट की धारा 80सी के अंतर्गत 1.50 लाख रुपए तक टैक्स छूट का लाभ भी ग्राहकों को दिया जाता है. इसका लॉक इन पीरियड 5 साल के लगभग होता है. इस 3 साल के लिए एक्सटेंड भी किया जा सकता है. ये स्कीम वरीष्ठ नागरिको के लिए काफी बेहतर है.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment