NTPC Green Energy Recruitment 2025: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे एनजीईएल की ऑफिसियल वेबसाइट ngel.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें 1 मई 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे, तो चलिए भर्ती (NTPC Green Energy Recruitment 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं-
पद का नाम और पदों की संख्या
इंजीनियर (आरई-सिविल)- 40 पद
इंजीनियर (आरई-इलेक्ट्रिकल)- 80 पद
इंजीनियर (आरई-मैकेनिकल)- 15 पद
इंजीनियर (आरई-आईटी)- 04 पद
इंजीनियर (आरई-सी एंड एम) 10 पद
एग्ज़ीक्यूटिव (आरई-एचआर)- 07 पद
एग्जीक्यूटिव (आरई-फाइनैंस)- 26 पद
टोटल- 182 पद
NTPC Green Energy Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
NTPC Green Energy Recruitment 2025 के अंतर्गत इंजीनियरिंग पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक की डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके साथ ही एग्जिक्यूटिव पद के लिए भी अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है, और इसमें उम्मीदवार के पास 1 से 3 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी एसटी पीडब्ल्यूडी और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देनी होगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, एक्सपीरियंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा. जिससे उम्मीदवार की कुशलता की जांच होगी, उसके बाद उम्मीदवार के एक्सपीरियंस और इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सलेक्शन होगा.
NTPC Green Energy Recruitment 2025: यहाँ से भरे आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले एनजीईएल की ऑफिसियल वेबसाइट ngel.in पर जाये.
- होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फिर जमा करें.
- अंत में सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.