सीटीईटी क्या है?
सीटेट का फुल फॉर्म ‘सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट’ है जो युवक टीचर बनना चाहता है वह इस परीक्षा में आवेदन करते है। अगर आपको पब्लिक स्कूल का टीचर बनना है तो यह शिक्षा पास करना आवश्यक है। भारत में बहुत से स्चूलों में अलग-अलग टीचर के पदों की भर्ती के लिए यह परीक्षा को आयोजित किया गया है।
CTET kya hai: सीटीईटी यानि सीटेट एग्जाम साल में 2 बार होता है और इसमें 2 प्रकार के पेपर होते है- सीटेट परीक्षा में 1 पेपर उनके लिए होता है जो कक्षा (1-5) तक एलिमेंटरी स्कूल के लिए टीचर बनना चाहते है, जिनको (1-8) तक स्कूल में टीचर बनना वह पेपर 2 में उपस्थित होंगे आइये जाने सीटेट की परीक्षा की योग्यताएं, प्रक्रिया और करियर विकल्प से सम्भंध्दित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल CTET kya hai को पूरा पढ़ें।
सीटेट परीक्षा के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
सीटेट परीक्षा के लिए युवक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है और 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
युवक के 12वीं कक्षा में 50% अंक होने चाहिए और अगर युवक (1-8) कक्षा का टीचर बनना चाहता है तो उसके ग्रेजुएशन में भी 50% अंक होने आवश्यक है।
युवक 12वीं 50% अंकों से पास है और वह (1-5) एलीमेंट्री स्कूल में टीचर के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El) होना चाहिए।
सीटेट परीक्षा आवेदन करने की चयन प्रक्रिया क्या है?
सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ध्यान रखें की पात्रता मानदंड को पूरा करने के लिए यानि की आपकी शौक्षिक योग्यताएं पूरी होना आवश्यक है।
- सीटेट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट nic.in पर जाकर करें
- फिर आपको वेबपेज पर ‘CTET आवेदन’ दिखेगा उस पर क्लिक करें
- ऑनलाइन आवेदन पत्र को फिल करें अपनी सभी डिटेल्स को अच्छे से और सही जानकारी के साथ भरे
- आवेदन शुल्क जमा करें
- डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर दें
- भविष्य के लिए एक कॉपी अपने पास भी रख ले
- परीक्षा केंद्र जाने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
सीटेट परीक्षा कैसे होती है?
यह परीक्षा ऑफलाइन होती है, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर उनका एग्जाम सेंटर का नाम लिख कर आता है। यह परीक्षा 150 मिनट के लिए आयोजित की जाती है यह पुरे भारत में 136 शहरों में आयोजित किया जाता है। परीक्षा का पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में आता है।
Read also: PHD ke liye kitni percentage chahiye
सीटेट परीक्षा के बाद करियर विकल्प क्या है?
सरकारी स्कूल के टीचर
सीटेट परीक्षा के बाद सरकारी स्कूलों में शिक्षक के तौर पर आवेदन कर सकते है यह परीक्षा उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी के लिए एक महत्वपूर्ण तरीका है।
निजी स्कूल के टीचर
शहरों के उचच स्कूलों में बिना एक्सपीरियंस के टीचर को जॉब नही देते पर इस परीक्षा के द्वारा निजी स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका भी मिल सकता है।
पदोन्नति और प्रोत्साहन
सीटेट का योग्यता प्रमाण पत्र करियर में तेज़ी से प्रोत्साहन मिल सकता है, क्युकी यह आपकी शिक्षक द्वारा आपके अंदर उछुकता को दर्शाता है।
शौक्षिक परामर्श
यह परीक्षा आपको योग्य बना देती है किसी भी शौक्षिक संस्था में पाठ्यक्रम विकास, शौक्षिक नीतियों पर सलाह देने वाले के रूप में उस संस्था का सलाहकार बना देती है।
शिक्षा प्रशासन
जितना ज्यादा एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है आप उतने अच्छी तरह से स्कूल के प्रबंधन या पाठ्यक्रमो की विकास के लिए बदलाव भी ला सकते है।
शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान
यह परीक्षा आपको योग्य बना देती है किसी भी प्रशिक्षण संस्थानों में या कोचिंग सेंटर में पढ़ाने के लिए।
सीटेट परीक्षा पास करने के बाद आप योग्य हो जाते है अलग-अलग स्कूलों के शिक्षक बनने के लिए फिर आप केवीएस, एनवीएस, आर्मी जैसे स्कूलों मे आवेदन कर सकते हैं। सीटेट के बाद योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त होता हैं जिसकी वैधता जीवनभर के लिए होंगी।
निष्कर्ष-
आज के इस आर्टिकल CTET kya hai में हमने आपको सीटेट क्या है, सीटेट के लिए क्या योग्यताएं है और इसके करियर विकल्प के बारे में बताया है, आशा करते है यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी। इसके अलावा अन्य विषय पर जानकारी चाहिए तो हमे कमेन्ट में बताएं।