NCL Apprentice Recruitment 2025: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 1765 पदों पर भर्तियां जारी की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
एनसीएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 में आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2025 से नहीं है आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करके अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन फार्म अवश्य भर लें, तो आइये भर्ती संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण जान लेते हैं.
पद का नाम
अपरेंटिस
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 1765
ग्रैजुएट अपरेंटिस के लिए 227 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 797 पद और ट्रेड अपरेंटिस के लिए 941 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 26 साल में निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है. डिप्लोमा (इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग) अपरेंटिस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए. साथ ही ट्रेड (ITI नामित ट्रेड) अपरेंटिस में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: CSIR IITR JSA Recruitment 2025: आईआरटीआर में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए निकली 06 भर्तियां, जानें डिटेल्स
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nclcil.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर ‘Menu’ के अंतर्गत करियर ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आप ‘अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग’ के लिंक पर क्लिक करें और “Apply Online” की लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन पत्र भरें.
- दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और इसका फाइनल प्रिंट निकाल लें.
वेतन
एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 के अंतर्गत ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा. डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा. जबकि ट्रेड अप्रेंटिस के अंतर्गत 1 वर्षीय ट्रेड सर्टिफिकेट वाले चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 7700 रुपये और 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स वाले उम्मीदवारों को 8050 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा. इस तरह से सैलरी अलग अलग पद के हिसाब से अलग अलग होगी.