Infinix Zero 20 Vs Infinix Zero 40: अगर आप Infinix का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम आपकी परेशानी को दूर करने के लिए Infinix Zero 20 और Infinix Zero 40 का कंपैरिजन बताते हैं। दोनों के स्पेसिफिकेशन में अंतर होगा
अगर आप कम कीमत में लेना चाहते हैं तो Infinix Zero 20 ले सकते हैं इसकी कीमत के हिसाब से स्पेसिफिकेशन बढ़िया है लेकिन अगर आपको एडवांस फीचर वाला जबरदस्त फोन चाहिए तो आपको Infinix Zero 40 लेना चाहिए।
Infinix Zero 20 Vs Infinix Zero 40 के स्पेसिफिकेशन
Infinix Zero 20 मीडियाटेक हेलिओ G99 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर बना है जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए यह बेस्ट है। वही Infinix Zero 40 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर बना है इसकी परफॉर्मेंस मल्टीटास्किंग और गेम के लिए बहुत बेहतरीन अनुभव देने वाली है
Infinix Zero 20 में 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। वही Infinix Zero 40 में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है इन्सफ़िशिएन स्टोरेज जैसी दिक्कत नही देखने को मिलेगी
Infinix Zero 20 में 6.7 इंच का एमोल्ड स्क्रीन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है। Infinix Zero 40 में 6.78 इंच का एमोलेड स्क्रीन जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए
Infinix Zero 20 का कैमरा 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर + 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा + 2 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है, 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है। Infinix Zero 40 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर + 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर + 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा रहा है, सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है
Infinix Zero 20 और Infinix Zero 40 की कीमत में क्या अंतर है?
Infinix Zero 20 4500mAh बैटरी के साथ 45 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होता है। Infinix Zero 40 में 5000mAh की पावर बैटरी दी जा रही है और 45 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Infinix Zero 20 की कीमत 15,990 है। Infinix Zero 40 दो वेरिएंट पर आता है 12gb + 256 जीबी वेरिएंट की 25,499 और दूसरे वेरिएंट 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए में है।