कक्षा 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 22 मार्च को होगी आयोजित, ऐसे लिखे उत्तर, फॉलो करें ये टिप्स

Sudha Verma
3 Min Read
Class 12th Political Science exam will be held on March 22

कक्षा 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 22 मार्च को होगी आयोजित: सीबीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 को समाप्त हो चुकी है और कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी और कक्षा 12 का पॉलिटिकल साइंस का पेपर 22 मार्च को आयोजित किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें मिलने वाले अंक आपके स्कोर को प्रभावित कर सकते हैं.

पॉलिटिकल साइंस का एग्जाम होने में सिर्फ 1 दिन का समय बाकी है, ऐसे में छात्रों को समझ में नहीं आता है कि वे इसकी तैयारी अंतिम समय में कैसे करेंगे, परीक्षा के दिन उत्तर को कैसे लिखेंगे और डिविजन के लिए क्या करें तो सबसे पहले छात्रों को विषय का एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझना है और बाकी नीचे दिए गए स्टेप्स को चेक करके आप आंसर राइटिंग स्किल्स और अंतिम समय में रीविजन के लिए क्या करे इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

अंतिम समय में फॉलो करें ये टिप्स

  • बनाये गए शॉर्ट नोट्स का रिवीजन करें.
  • महत्वपूर्ण तिथियों इवेंट्स संधियों और थ्योरी को रिवाइज़ करें.
  • करंट अफेयर्स का रिवीजन करें.
  • राजनीति विज्ञान में इमेज भेज दिया डेटा व्याख्या से संबंधित प्रश्न अच्छे से पढ़ें और पलिटिकल कार्टून ग्राफ और टेबल के विश्लेषण की प्रैक्टिस भी अवश्य करें.
  • पिछले साल के प्रश्नपत्रों सैम्पल्स पढ़ें और समझें.
  • डाइट और सेहत का ध्यान रखें.
  • सबसे पहले उन्हीं प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं जो आपको अच्छे से आते हैं.
  • पूरे आत्मविश्वास के साथ पेपर लिखे हैं.

उत्तर लिखते समय रखें इन बातों का ध्यान

  • पॉलिटिकल साइंस के पेपर में बुलेट पॉइंट्स में उत्तर को लिखना आपके स्कोर्स को प्रभावित कर सकता है.
  • महत्वपूर्ण बिंदुओं को हाइलाइट करें.
  • उत्तर लिखते समय सबसे पहले इंट्रोडक्शन लिखे उसके बाद प्वाइंट वाइज उत्तर को लिखना शुरू करें और अंत में कन्क्लूजन लिखें.
  • समय प्रबंधन अवश्य करें. 2 अंकों के लिए 30-40 और 4 अंकों के लिए 40-50 और 5 अंकों के लिए 80-100 शब्दों में उत्तर को लिखें.
  • उत्तर लिखते समय ज्यादा गलतियाँ न करें और साफ सुथरा उत्तर लिखें.
  • उत्तर लिखते समय उदाहरण और चित्र का उपयोग करें.
Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment