अजाक्स इंजीनीरिंग लिमिटेड का आइपीओ कल होगा ओपन: भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला सप्ताह काफी खास होने वाला है क्योंकि 10 फरवरी को अजाक्स इंजीनियर लिमिटेड का आइपीओ ओपन हो जाएगा, जिसमें निवेश करने वाले निवेशक 13 फरवरी तक बोली लगा सकता है. 17 फरवरी को कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे इस आइपीओ के द्वारा कंपनी टोटल 69.35 लाख रूपये जुटाने का प्रयाग कोशिश कर रहे हैं.
तो ऐसे में अगर आप भी आइपीओ से निवेशक बनना चाहते हैं और इसमें निवेश करना चाह रहे हैं तो आपको अजाक्स इंजीनियर लिमिटेड के आइपीओ के बारे में जानकारी होना आवश्यक है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको आइपीओ से संबंधित जानकारी देंगे कि आप इसमें न्यूनतम कितनी राशि से निवेश कर सकते हैं.
मिनिमम कितना कर सकते हैं निवेश?
अगर आप भी आइपीओ में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी द्वारा आइपीओ का प्राइस बैंड 599 से 629 रुपए तय किया गया है. रिटेल निवेशक न्यूनतम 14,467 रुपये का निवेश कर सकता है और 23 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे.
इसके अलावा अधिकतम निवेश की बात की जाए तो रिटेल निवेशक 299 शेयर्स यानी 13 लॉट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए उन्हें 1,88,071 रुपये का निवेश करना होगा इस कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई कंपनी कंक्रीट इक्विपमेंट निर्माण करने का काम करती है और कंपनी द्वारा इससे जुड़ी सेवाएं भी प्रदान की जाती है.
आइपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स और तिथियां
आईपीएल से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों और जानकारीयों की बात करें तो अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड का आइपीओ 10 फरवरी को ओपन होने वाला है, इसके अलावा 12 फरवरी को आइपीओ अंतिम दिन बोली के लिए खुलेगा. वही, 13 फरवरी को शेयर स्लाट होंगे जबकि जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट नहीं हुए हैं उन्हें 14 फरवरी को रिफंड मिल जाएगा. 14 फरवरी को निवेश के डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट किए जाएंगे. वहीं, 17 फरवरी को कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे.