8 फरवरी को बंद रहेगी इस निजी बैंक की यूपीआई सेवाएं: देश के सभी एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, फरवरी में इतनी तारीख को यूपीआई की सभी सेवाएं बंद रहेंगी जिससे ग्राहकों के लिए नई परेशानी हो सकती है लेकिन ये सेवाएँ सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही बाधित होंगी.
एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 8 फरवरी को यूपीआई सर्विस का मेंटेनेंस शेड्यूल कर दिया गया है. यूपीआई की सेवाएं 8 फरवरी 2025 को 3 घंटे के लिए प्रभावित होंगी. जी हाँ दोपहर 12:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक खाताधारकों को यूपीआई सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.
यूपीआई क्या है?
यूपीआई का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है जिसके द्वारा डिजिटल ट्रांजेक्शन समेत कई कार्य किए जाते हैं और ये ट्रांजैक्शन का एक बड़ा माध्यम भी बन चुका है. हमारे भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी इसका विस्तार हो चुका है. लाखों लोग आज के समय में यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम इत्यादि ऐप्स के द्वारा डिजिटल माध्यम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं डिजिटल सेवाएं 24 घंटे चालू रहती है.
इस दिन यूपीआई की सेवाएं प्रभावित होंगी?
एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट होल्डर्स / करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए 8 फरवरी 2025 को यूपीआई के सभी सेवाएं बंद रहेंगी, इसके अलावा बैंक द्वारा यूपीआई के लिए समर्पित TRAPs और एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग पर सभी सेवाएँ कुछ घंटे के लिए बाधित होंगी, इस दौरान कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन करना संभव नहीं हो पाएगा, इसलिए सभी ग्राहकों को ये सलाह दी गई है कि अपने सभी यूपीआई से संबंधित काम सही समय पर ही निपटा लें.
बता दें कि इस दौरान ग्राहक एटीएम के द्वारा ग्राहक कैश विथड्रॉल कर सकते हैं आरटीजीएस, एनईएफटी और आइएमपीएस सेवाएं इस दौरान चालू रहेंगे सिर्फ यूपीआई संबंधित सेवाएं बाधित होंगी.