भारतीय शेयर बाजार में गिरावट: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है, साथ ही साथ सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स जहाँ 553 अंक नीचे कारोबार कर रहा है सुबह 10:00 बजे तक सेंसेक्स 75,398 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और आज अपने कारोबार की शुरुआत सेंसेक्स ने 1641 से की थी. निफ्टी की बात की जाए तो इसमें भी आज गिरावट देखने को मिल रहा है, आज इसने अपना कारोबार 22,809 के स्तर से शुरू किया था.
शुरुआती दौर में निफ्टी में 170 रन से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते यह 22,725 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सुबह 10:00 बजे तक निफ्टी 22,760 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया है भारतीय शेयर मार्केट के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि 6 शेयर्स तेजी के साथ कारोबार आगे कर रहे हैं. वहीं निफ्टी में भी 50 में से 41 शेयरों में जोरदार गिरावट आई है, जबकि कुछ शेयर तेजी से कारोबार कर रहे हैं. सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आज ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है.
जानिए शुक्रवार का हाल, कैसा था कारोबार
बीते दिनों यानी 14 फरवरी दिन शुक्रवार सेंसेक्स में गिरावट के साथ कारोबार को बंद किया गया था, सेंसेक्स में 1999 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 75,939 के स्तर पर बंद किया गया था. वहीं शुक्रवार को निफ्टी ने भी 102 अंक की गिरावट के साथ अपना कारोबार बंद किया था जिसके चलते यह 22,929 के स्तर पर पहुंचा.
वहीं बीते दिन आखिरी हफ्ते में बीएसई स्मॉल कैप में 1522 अंकों की गिरावट के कारण कारोबार45,411 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप में भी बीते दिन 1056 रुपए की गिरावट देखी गई, जिसके चलते ऐसी इसका कारोबार 39,731 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज ग्लोबल मार्केट का क्या हाल है जानिए?
अगर आज ग्लोबल मार्केट पर नजर डाली जाए तो एशियाई बाजारों में कारोबार अच्छा देखने को मिल रहा है. जी हाँ आज हांगकांग के हैंग सेंग मार्केट में 0.6% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कोरिया के कॉस्पी मार्केट में 0.74% की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स मार्केट में 0.083% की तेजी देखी गई है.
इसके पहले 14 फरवरी 2025 को अमेरिका का डाउ जोंस मार्केट 0.37% की गिरावट दर्ज की गई और इसका कारोबार 44,576 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.072% की गिरावट दर्ज की गई और इसका कारोबार 6014 के स्तर पर बंद हुआ.