जीत अडानी और दीवा ने रचाई शादी: गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह ने शादी रचा ली है और कल यानी शुक्रवार को दोनों ने सात फेरे ले लिए है, इस शादी के दौरान गौतम अडानी ने एक बड़ा ऐलान किया. जी हाँ गौतम अडानी ने कल यानी 7 फरवरी को सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपए डोनेट करने का फैसला लिया है.
इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे की शादी की जानकारी भी शेयर की है. जीत अडानी और दीवा शाह की शादी की विडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सिर्फ 300 लोग हुए जीत अडानी की शादी में शामिल
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दीवा की शादी में देशभर के विभिन्न कलाकारों को शादी के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया था, इस शादी में जीत अडानी ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी तो वही दीवा ने सफेद लहंगा रेड वेलवेट चोली और दुपट्टा पहना था. दोनों ही पारंपरिक परिधानों में बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे.
https://x.com/gautam_adani/status/1887862446443917381
बीते साल 14 मार्च को जीत अडानी और दीवा शाह की शादी की सगाई हुई थी सगाई का फंक्शन सिर्फ करीबी सदस्य और परिवार वालों के बीच में ही हुआ था, लेकिन शादी को लेकर पहले से ही ये तय किया गया था कि इसे बेहद साधारण तरीके से ही सम्पन्न किया जाएगा. इसलिए इस शादी में सिर्फ परिवार वालों और करीबियों को मिलाकर सिर्फ 300 मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था.
शादी की जानकारी गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की
गौतम अडानी के बेटे की शादी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा कि “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दीवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंधे, ये विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के पारंपरिक रीती रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न कराया गया है. ये एक छोटा और निजी समारोह था इसीलिए हम चाहकर भी अब सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर पाए, इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ, मैं आप सभी से जीत और दीवा के लिए प्यार और आशीर्वाद ही हृदय से कामना करता हूँ”.