March Bank Holidays 2025: जानें 28 फरवरी से 28 मार्च के बीच कितने दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें सारे काम

Sudha Verma
5 Min Read
March Bank Holidays 2025

March Bank Holidays 2025: अगर आप कोई भी बैंक से संबंधित कोई भी कर रहे हैं तो आप इसे जल्दी से निपटा लें क्योंकि मार्च महीने में पूरे 13 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं, जिसमें से 2 शनिवार (दूसरा चौथा), 5 रविवार और फेस्टिवल शामिल हैं. बैंक बंद होने से कई सारे बैंकिंग संबंधित वर्क प्रभावित हो सकते हैं. 28 फरवरी 2025 को गांव में लेसर के चलते बैंक बंद रहेगा, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी.

भारत में बैंको की छुट्टी में राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश दोनों शामिल होते हैं. राज्य सरकार की बैंक छुट्टियाँ अलग अलग राज्यों में अलग अलग होती है, जबकि केंद्र सरकार के बैंक छुट्टी है पूरे देश में होती है. हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं, राज्य सरकार की छुट्टियाँ किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित होती हैं और किसी राज्य में 1 दिन अवकाश होने का मतलब ये नहीं है कि पूरे राज्य में छुट्टी रहेंगी.

March Bank Holidays List 2025

  • 2 मार्च रविवार- सभी बैंकों में छुट्टी
  • 7 मार्च, शुक्रवार- चापचर कुट फेस्टिवल, आईजॉल
  • 8 मार्च- चापचर कुट फेस्टिवल, आईजॉल
  • 9 मार्च- दूसरा शनिवार
  • 13 मार्च- होलिका दहन, देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची और तिरुवंगपुरम
  • 14 मार्च- होली की छुट्टी
  • 15 मार्च- याओसेंग डे, अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना
  • 16 मार्च- रविवार की छुट्टी
  • 22 मार्च- ​चौथा शनिवार ,बिहार दिवस
  • 23 मार्च- रविवार
  • 27 मार्च- शब-ए-कद्र, जम्मू और श्रीनगर
  • 28 मार्च- जमात उल विदा, जम्मू और श्रीनगर
  • 30 मार्च- रविवार की छुट्टी

31 मार्च और 1 अप्रैल को बैंक बंद होंगे या नहीं?

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक 31 मार्च को बैंक क्लोजिंग का दिन है ऐसे में बैंक को का कोई अवकाश नहीं रहेगा. देश के सभी बैंक खुले रहेंगे. इस दिन ईद है, क्योंकि ईद के दिन मिज़ोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद होती है, लेकिन इस बार बैंक बंद नहीं रहेंगी. 1 अप्रैल को देशभर में बैंक बंद रहेंगी, लेकिन वार्षिक काउंट क्लोजिंग के कारण छत्तीसगढ़, मिज़ोरम, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मेघालय में बैंक ओपन रहेंगी और बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी.

बैंक की छुट्टी होने पर भी ले सकते हैं इन ऑनलाइन सेवाओं का लाभ

मार्च महीने में बैंक की छुट्टियों  के दौरान भी ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से अपने कुछ कार्य कर सकते हैं क्योंकि मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंकिंग छुट्टियों का प्रभाव नहीं होता है, ये सेवाएँ ऑनलाइन माध्यम से जारी रहती है.

Unified Payments Interface: आज के समय में UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना एक सुरक्षित तरीका है और UPI App जैसे Google pay, PhonePe, Paytm आदि का इस्तेमाल करके ग्राहक अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं ये सेवाएं 24 घंटे जारी रहती है.

Net Banking: बैंक की छुट्टियों के दौरान ग्राहक बैंक की वेबसाइट या मोबाइल एप के द्वारा नेट बैंकिंग का उपयोग करके पैसे का लेनदेन, बिलों का भुगतान और बैंक चेक की सुविधा का लाभ ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

Mobile Banking: अपने स्मार्टफोन में बैंक के ऐप द्वारा ग्राहक कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे- मोबाइल रिचार्ज, फंड ट्रांसफर, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि.

ATM Use: ग्राहक बैलेंस चेक करके पैसे निकालने और मिनी स्टेटमेंट के लिए एटीएम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और एटीएम में कार्ड लेस कैश विड्रॉ जैसी सुविधाओं का उपयोग भी आसानी से कर सकते हैं.

“ग्राहकों को बैंक जाने से पहले अपने स्थानीय बैंक शाखा की छुट्टियों के बारे में पता करना जरूरी है क्योंकि भारत में हर राज्य की छुट्टियाँ अलग-अलग निर्धारित की जाती है”.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment