LPG Price: आज मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है. जी हाँ तेल कंपनियों द्वारा एक बार फिर से घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेंडर के रेट जारी कर दिए गए हैं. फरवरी महीने में लोगों को बजट के दिन राहत मिली थी, जो ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और अब गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं.
होली और रमजान जैसे त्योहार आप का सीज़न चल रहा है और ऐसे में अब गैस सिलेंडर के भाव में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे आम आदमियों को बड़ा झटका लगा है. 1 फरवरी को जो गए सिलेंडर ₹7 सस्ता हुआ था वो एक बार फिर से ₹6 महंगा हो गया है और इसके बाद अब 19 किलो वाला कॉमर्शिल गैस सिलेंडर पहले के मुकाबले महंगा कर दिया गया है
हर महीने जारी होते हैं गैस सिलेंडर के दाम
1 मार्च 2025 को नए महीने की शुरुआत के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें भी जारी कर दी गई है. और अब इस महीने और होली और ईद का त्योहार भी है और 2 मार्च से रमजान भी शुरू हो रहे हैं. इसी बीच कमर्शियल एलपीजी केस रेट बढ़ा दिए गए हैं भाव बढ़ने से दिल्ली में 1797 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1803 रुपये का हो गया है और अब हर जगह इसके रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
गैस सिलेंडर के दाम में इतनी बढ़ोतरी
मार्च महीने की शुरुआत में ही गैस सिलेंडर के दाम भी जारी हो चुके हैं और अब देश भर में इसके दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है अगर महानगरों की बात की जाए तो दिल्ली में सिलेंडर का भाव 1803 रुपए तक पहुँच गया है जो पहले 1797 रुपए का हुआ करता था वहीं मुंबई में सिलेंडर के दाम 1749.50 से 1755.5 50 रुपए हो गए हैं कोलकाता की बात करें तो वहाँ पर सिलेंडर के दाम 1907 रुपए से 1913 रुपए हो गए हैं जिसमे 6 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है वहीं चेन्नई की बात की जाए तो वहाँ पर से गैस सिलेण्डर 1959.50 रुपए की बजाय अब ₹1965 में सिलेंडर मिल रहा है यह दाम केवल हमारी कमर्शियल गैस सिलेंडर का बढ़ा है.
घरेलू गैस सिलेंडर का भाव
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. घरेलू गैस सिलेंडर में आखिरी बार 1 अगस्त 2024 को बदलाव देखने को मिला था. उसके बाद दिल्ली में इसका रेट 803 रुपये, कोलकाता में 819 रूपये, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपये है. कॉमर्सियल गैस सिलेंडर के जो दाम तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए हैं, उसकी वजह से लोगों को बाहर खाना पीना महंगा पड़ सकता है.