सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुछ दिन शेष: जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है और स्टूडेंट्स अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं साइंस स्ट्रीम के बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे है जिन्होंने बायोलोजी सब्जेक्ट ले रखा है लेकिन उन्हें अब अंतिम समय में समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपनी तैयारी कैसे करें तो अगर आप सही तरीके से तैयारी करके बोर्ड परीक्षा देते हैं तो आप अच्छे नंबर पा सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और बायोलोजी बोर्ड परीक्षा 25 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी तो इस हिसाब से परीक्षा में अभी हमारे पास 22 दिन बाकी है इस समय में हमें प्रैक्टिकली और थ्योरी दोनों तरह से तैयारी करनी है क्योंकि थ्योरी का पेपर 70 नंबर का होता है और पेपर का समय 3 घंटे का होता है, पेपर में कुल पांच सेक्शन होंगे और टोटल 33 प्रश्न होंगे.
बायोलोजी विषय में अच्छे अंक पाने के लिए हमें चित्र के साथ टॉपिक को समझने में आसानी होती है तो यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपनी बायोलॉजी का पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
बायोलॉजी विषय के लिए ऐसे करें तैयारी
- सबसे पहले बायोलॉजिकल सिलेबस को अच्छे से पढ़ें, उसके बाद स्टूडेंट वैटेज और कठिनाई के लेवल के हिसाब से तैयारियां करें.
- एनसीईआरटी टेक्सट बुक में दिए हुए उदाहरणों को हल करें और फॉलो करें.
- चित्रों की मदद से किसी भी टॉपिक को आसानी से समझे, जिससे आप पेपर में अच्छे से उत्तर को लिख सके, क्योंकि आंसर सीट में भी उत्तर को अच्छे से लिखने के लिए बायोलॉजी सब्जेक्ट में चित्र बनाना आवश्यक होता है.
- पुराने प्रश्न पत्रों को समझें और उनको हल करें क्योंकि इससे आपके एग्जाम पैटर्न समझने में आसानी होगी और टाइम मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी इसके साथ ही आपको एग्जाम से पहले आंसर राइटिंग प्रैक्टिस भी करना होगा.
- अपने डाउट्स को क्लियर करे और इसके लिए आप अपने टीचर्स की मदद ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी कर सकता है.
- आप जो भी टॉपिक पढ़ रहे है उसके नोट्स अवश्य बनाएं क्योंकि आखिरी समय में नोट्स आपकी तैयारी में मदद करेंगे.
Read Also:- 12th Science ke baad kya kare:12वीं साइंस के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन
पेपर लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- पेपर लिखने से पहले सेक्शन के हिसाब से समय भी अवश्य निर्धारित कर लें.
- किसी भी प्रश्न उत्तर लिखते समय शॉर्ट फॉर्म या एसएमएस लैंग्वेज का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.
- उत्तर पुस्तिका में लिखे गए सभी प्रश्न और उनके चित्र साफ सुथरे होने चाहिए.
- सबसे पहले प्रश्नों को अच्छे से पढ़े उसके बाद ही उत्तर को लिखना शुरू करें.
- आप जिस भी प्रश्न का उत्तर लिख रहे हैं उसकी नंबरिंग में गलती बिल्कुल ना करें.
- पेपर लिखते समय आपको समय का काफी ध्यान रखना है क्योंकि ये बहुत आवश्यक है.