RSMSSB Live Stock Assistant Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा पशुधन सहायक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 2041 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं.
आरएसएमएसएसबी लाइव स्टॉक असिस्टेंट भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 1 मार्च 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे, नीचे दिए गए आर्टिकल (RSMSSB Live Stock Assistant Recruitment 2025) में आप बाकी सभी महत्वपूर्ण डीटेल्स चेक कर सकते हैं.
पद का नाम
लाइव स्टॉक असिस्टेंट
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 2041
जिसमें से नॉन टीएसपी पद के लिए 1820 भर्ती हैं और टीएसपी पद के लिए 221 भर्तियां जारी की गई है.
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मिनिमम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलोजी या एग्रीकल्चर / एग्रीकल्चर बायोलोजी / बायोलोजी एवं फिजिक्स / केमिस्ट्री / एग्रीकल्चर केमिस्ट्री विषयों के साथ 10+2 सीनियर सेकेंडरी पास होना अनिवार्य है और इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने मान्यता प्राप्त एक या दो वर्षीय लाइव स्टॉक असिस्टेंट डिप्लोमा किया होना भी जरूरी है साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि का ज्ञान और राजस्थानी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
RSMSSB Live Stock Assistant Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिये 25 में आवेदन करने के लिये जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹600, ओबीसी एनसीएल को ₹400, एससी / एसटी उम्मीदवारों को ₹400 का भुगतान करना होगा. इसके अलावा फॉर्म में कोई गलती होने पर करेक्शन चार्ज भी ₹300 जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा कब आयोजित होगी?
आरएसएमएसएसबी भर्ती 2025 में लाइव स्टॉक असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 तक है इस भर्ती के अंतर्गत होने वाली लिखित परीक्षा 13 जून 2025 को आयोजित की जाएगी जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे उन्हें ही आगे प्रोसेस के लिए चयनित किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट एडवरटिजमेंट पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक पर लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें.
- अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां भरें और फीस जमा करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.