UKSSSC Group C Bharti 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, इसमें टोटल 241 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
यूकेएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन शुक्रिया 6 फरवरी 2025 को शुरू हो चुकी है और इसमें 28 फरवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई डिटेल्स को अवश्य पढ़ ले.
पद का नाम
सहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा), वरीष्ठ दुग्ध निरीक्षक, फार्मेसिस्ट, केमिस्ट, प्राविधिक सहायक वर्ग (अभियंत्रण शाखा), प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान), मशरूम पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान), प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान), प्रयोगशाला सहायक, पशुधन प्रसार अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (कैनिंग), खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (पाककला / कुकरी), फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, वन दरोगा, वैज्ञानिक सहायक और प्रतिरूप सहायक.
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 241
आयुसीमा
यूकेएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 225 के आधार पर की जाएगी.
योग्यता
उत्तराखंड में ग्रुप सी के पदों पर निकली विभिन्न भर्तियों के लिए पद के अनुसार अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है जिसमें 12वीं पास, बीएससी डिग्री, मास्टर डिग्री, डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिये अनारक्षित और राज्य के ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा
चयन प्रक्रिया
यूकेएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में पास उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार होगी, जिसके अनुसार इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा. उसके बाद एक फाइनल लिस्ट तैयार होगी जिसके अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी.
लिखित परीक्षा कब आयोजित होगी?
उत्तराखंड में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को किया जाएगा और इसका ऐडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले यूकेएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.in/ पर जाएं
- होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारियां भरें और दस्तावेज अपलोड करें
- फीस जमा करें और सबमिट करें
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें
वेतन
उत्तराखंड में ग्रुप सी के पदों पर निकली भर्तियों के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,500 रुपये से 1,82,400 रुपए के लगभग सैलरी दी जाएगी. ये सैलरी पद के अनुसार अलग अलग होगी, जो उम्मीदवार की नियुक्ति के बाद निर्धारित होगी.