Ai Mobile Phone Under 20000: स्मार्टफोन को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए सभी कंपनियां आजकल एआई फीचर्स का इस्तेमाल कर रही है।
यह एआई टेक्नोलॉजी सारे कामों को आसान बनाएं दे रही है, इसीलिए यही फीचर्स का इस्तेमाल भी जरूरी हो गया है। जो कंपनियां जैसे रिअल्मी, शिओमी और आईक्यू ब्रांड्स स्मार्टफोन आदि यह फीचर्स दे रही है वही स्मार्टफोन आज कल चर्चा में है अगर आप भी नया फोन खरीदना चाहते है तो AI फीचर्स वाला ही फोन बेहतर विकल्प साबित होगा।
आइये देखें कौन-कौन से फ़ोन में एआई फीचर्स शामिल हैं
IQOO Z9s
फोटो खींचना हो या डॉक्यूमेंट रीड करना हो सब कुछ एआई की मदद से बहुत ही आसान है इसकी मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7300 चिपसेट पर मिल रही है।
Infinix Note 40 Pro
यह फ़ोन ₹20,000 के बजट के अंदर एआई फीचर्स प्रदान कर रहा है इसका मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7020 5G चिपसेट पर बनी है। इनफिनिक्स में एआई असिस्टेंट आप भी प्रदान किया जा रहा है, जिसके द्वारा इसमें फोटोग्राफी का अच्छा एक्सपीरियंस मिल रहा है।
OnePlus Nord CE 4 Lite
यह फ़ोन एंड्रायड 15 पर आधारित है इसमें एआई फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे एआई इरेज़र, आई नोट्स और एआई स्मार्ट कटआउट जिससे फोटो को बेहतरीन बनाया जा सकता है। इसकी कीमत भी 20,000 के अंदर है।
Realme Narzo 70 Turbo
इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7300 5G चिपसेट पे दी गई है जिसकी वजह से इसकी मल्टीटास्किंग बहुत ही बेहतरीन है और साथ ही एआई ऑप्टिमाइज़र, एआई आई प्रोटेक्शन और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए एआई क्लियर वौइस्, और एआई कैमरा एंहैंसर भी दिया गया है।