Xiaomi 15 Ultra Launch Soon: जल्द ही Xiaomi कंपनी यह बेहतरीन मोबाइल लॉन्च करने वाली है इससे गीकबेंच एआई लिस्टिंग पर देखा गया है। यह जबरदस्त समरतफ़ोन लॉन्च होने का सबको बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसमें जबरदस्त फीचर है जैसे 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा और प्रोसेसर और बेहतरीन है आइए इसके स्पेसिफिकेशन की विस्तार से बात करते हैं।
प्रोसेसर और स्टोरेज कैसा हो सकता है?
Xiaomi कंपनी के इस नए स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है उसमें एक झलक सामने आई है लेकिन इसका नाम अभी कन्फर्म नहीं है परन्तु यह Xiaomi 15 अल्ट्रा का ग्लोबल वर्जन है। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन ईलाईट हो सकता है, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज हो सकता है यह स्मार्टफोन बहुत बेहतरीन होने वाला है।
कैमरा और बैटरी
इसके कैमरे की बात करें तो 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा 1 इंच का सेंसर प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा साथ ही इसकी बैटरी भी 6000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है जिसपे 90 वाट का चार्जर सपोर्ट करेगा।
Xiaomi 15 Ultra की कीमत क्या हो सकती है?
Xiaomi के इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत की बात करें तो यह बहुत ही महंगा फ़ोन हो सकता है क्योंकि इसमे अपग्रेड फीचर बहुत ही पावरफुल और ज़बरदस्त है, जो अब तक के सबसे ज्यादा बेहतरीन स्मार्टफोन फीचर्स में आयेंगे। पिछले मॉडल के मुताबिक अंदाज़न इसकी कीमत 99,999 रूपये के आसपास हो सकती है।
read also: Motorola G75 5G: AI टेक्नोलॉजी कैमरा और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन
नोट
Xiaomi 15 Ultra अभी लlउंच नही हुआ है गीकबेंच AI लिस्टिंग के अनुसार इसके फीचर्अस और कीमत का अनुमान लगाया गया है, हलाकि इसके मॉडल नम्बर के अनुसार यही फीचर्स हो सकते है
निष्कर्ष-
Xiaomi का यह फ़ोन अब तक पेश नही किया गया है पर यह जल्द लlउंच होने वाला है क्युकी इसको गीकबेंच AI लिस्टिंग में देखा गया है इसके जबर्दस्त फीचर्स के लिए सभी उत्साहित है।