Best HMD Smartphone 2025: अगर आप कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते है तो HMD Aura2 लॉन्च किया जा रहा जिसकी कीमत कम होगी मगर फीचर्स बेहतरीन होंगे जैसे इसका प्रोसस्सेर ऑकटा कोर पर दिया गया है और 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा भी है यह लेटेस्ट स्मार्टफोन में सभी एडवांस फीचर दिए जा रहे हैं।
HMD Aura2 की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और डिजाईन
6.52 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साथ 1280×576 का रिज़ॉल्यूशन दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz दिया गया है, जिसकी वजह से ये फ़ोन स्मूदली रन करेगा और इसके ब्राइटनेस 416 निट्स पीक दी गई है।
इसका डिजाईन मजबूत और बेहतरीन बनाया गया है जिसमे IP54 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए दिया गया है
HMD Aura2 मेमोरी
4 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है यानी फोटोस और वीडिओज़ का कलेक्शन रखने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
Read also: Best Phone Under 10000: ₹10,000 में पा सकते हैं यह पांच शानदार स्मार्टफोन धासू फीचर्स के साथ
परफॉरमेंस और कैमरा
यह फ़ोन ऐंड्रॉयड 14 पर आधारित और प्रोसस्सेर ऑकटा कोर युनिसोक चिपसेट पर दिया गया है।
13 मेगापिक्सल का इसका मेन कैमरा दिया गया है साथ में सेल्फी कैमरा पांच मेगापिक्सेल दिया गया है।
HMD Aura2 की कीमत
इसके बेहतरीन फीचर्स के साथ इसमें दो कलर दिए जा रहे हैं शैडो ब्लैक और इलेक्ट्रिक पर्पल इसकी कीमत लग-भग ₹9000 की होगी, फ़ोन की सेल 3 मार्च से शुरू होगी।