Oppo Find N5 Launch Date: स्नैपड्रैगन-8, 5600mAh बैटरी, सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन 20 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होगा

Mariyam khan
2 Min Read
Oppo Find N5 Launch Date

Oppo Find N5 Launch Date: नया फोल्डेबल फ़ोन लाँच होने की तारीख ओप्पो ने कन्फर्म कर दी है इस फोल्डेड फ़ोन की मोटाई फ़ोल्डर स्टेट में भी 9.2mm होगी यानी की ये दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। कई दिनों से Oppo Find N5 लॉन्च होने की अफवाह आ रही थी लेकिन अब कंपनी ने लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है।

ये फ़ोन 20 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होगा, चीन में ये प्रिऑर्डर के लिए अवेलेबल कर दिया गया है हालांकि 20 फरवरी के लाँच होने के 10 दिन बाद ये मार्केट में पेश होगा आइये जाने इसमें क्या फीचर्स मिलने वाले है।

Oppo Find N5 पावरफुल परफॉरमेंस और स्टोरेज

इस फ़ोन का स्नैपड्रैगन 8 ईलाइट चिपसेट प्रोसेसर होगा जिसमें 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है। एंड्रॉयड 15 ColorOS 15 पर रन करेगा हालांकि अफवाह आये कि दीप-सीक R1 का सपोर्ट भी संभावित है।

Read also: Flipkart sale Vivo V40e: Vivo V40e की कीमत इतनी कम? 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ पाएं धमाकेदार ऑफर

ट्रिपल कैमरा सेटअप और बैटरी लाइफ

Oppo Find N5 फ़ोन में राउंड कैमरा सेटअप होगा जिसमें तीन कैमरा दिए जाएंगे 50 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर के रूप में और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा बताया जा रहा है। बैटरी पॉवर 5600mAh की होगी जिसमे 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

बेहतरीन डिस्प्ले, शेड्स और एलर्ट स्लाइडर

Oppo Find N5 का डिस्प्ले भी ज़बरदस्त होने वाला है, साथ ही इस फ़ोन में एलर्ट स्लाइडर और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलना संभावित है। कंपनी ने इस फोन का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसका मतलब डिजाइन कन्फर्म हो चुका है ये तीन शेड्स में आएगा जिसमे पर्पल, जेट-व्हाइट और सेटन-ब्लैक शामिल है।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment