एलन मस्क का बड़ा दांव: OpenAI को 100 बिलियन डॉलर्स में खरीदने का प्रस्ताव

Sudha Verma
3 Min Read
Elon Musk's big bet Proposal to buy OpenAI for 100 billion dollars

एलन मस्क का बड़ा दांव: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच जंग देखने को मिल रही है, जी हाँ वैसे तो ये दोनों एक दूसरे के प्लेटफार्म को खरीदने के लिए उत्सुक हैं एलन मस्क और OpenAI के बीच विवाद सोशल मीडिया पर देखने को मिलता ही रहता है और अब इस समय भी कुछ दिनों से एलन मस्क ने OpenAI ऑफर दिया है. लेकिन तो कहाँ हुई है सैम ऑल्टमैन द्वारा इस ऑफर को ठुकरा दिया गया है और उन्होंने एलन मस्क से ट्विटर को खरीदने की बात कही है.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है एलन मस्क, लेकिन अब एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सेम ऑल्टमैन के बीच बड़ी जंग देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे की कंपनियों के खरीदने का ऑफर दे रहे हैं, एलन मस्क ने OpenAI को खरीदने के लिए सैम ऑल्टमैन को ऑफर दिया था. वही सैम ऑल्टमैन ने इस ऑफर को ठुकराते हुए ट्विटर को खरीदने की इच्छा ज़ाहिर की है.

सैम ऑल्टमैन ने ठुकराया प्रस्ताव

एलन मस्क ने OpenAI को खरीदने के लिए स्वयं ऑल्टमैन को 100 बिलियन डॉलर्स का ऑफर दिया था जी हाँ लखनऊ एलन मस्क ने कहा था कि वह OpenAI को फिर से नॉन प्रॉफिटेबल रिसर्च लैब में बदलना चाहते हैं और इस बात की जानकारी एलन मस्क के वकील ने की है. उनका कहना है कि “OpenAI को अब सही दिशा में ले जाना चाहिए और इसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए”. एलन मस्क ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

हालांकि एलन मस्क के इस ऑफर का OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ठुकराते हुए एलन मस्क के एक प्लेटफॉर्म को खरीदने की इच्छा ज़ाहिर की है और कहा है कि वो ट्विटर को 7.94 बिलियन डॉलर में खरीदना चाहते हैं, अगर एलन मस्क ट्विटर को बेचना चाहें तो, बता दें कि एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 मिलियन डॉलर में खरीदा था और अब इसे खरीदने की इच्छा सैम ऑल्टमैन ने जताई है.

एलन मस्क ने OpenAI को लेकर क्या कहा?

साल 2015 में जब एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर OpenAI को शुरू किया था तभी से इस मामले की शुरुआत हुई थी, लेकिन 2018 में ऐलान मास्क OpenAI से अलग हो गए थे और उन्होंने हाल ही में OpenAI और सैम ऑल्टमैन के खिलाफ़ केस भी दर्ज कराया था. एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि OpenAI अब रास्ते से भटक गई है और एआई टूल से लाभ कमाने के लिए आगे बढ़ रही है, जबकि इसकी शुरूआत नॉन प्रॉफिट रखने के उद्देश्य से की गयी थी इसी को लेकर अब एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच बहस चल रही है.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment