यदि आप अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते है तो बी फार्मा कोर्स आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह एक ऐसा सेक्टर है जिसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे सम्बंधित सभी प्रकार का ज्ञान प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल “B Pharma कितने साल का होता है?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
B Pharma का फुल फॉर्म होता है?
B Pharma का फुल फॉर्म Bachelor of Pharmacy (बैचलर ऑफ फार्मेसी) होता है.
B Pharma कितने साल का होता है?
B Pharma कोर्स 4 साल का होता है इसमें 8 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है किन्तु यदि आप लिटरल एंट्री से ऐडमिशन लेते हैं तो यह कोर्स 3 साल अर्थात 6 सेमेस्टर का होगा.
B Pharma कोर्स क्या होता है?
B Pharma एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को मेडिसिन्स का सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है इसमें आपको मेडिसिन का यूज़, उसमें क्या कॉम्पोनेन्ट है और किस रेशियो है ये सब सिखाया जाता है.
B Pharma कोर्स के दौरान आपको किसी भी मेडिसिन की टेस्टिंग, डेवलपमेंट ऐंड मैन्युफैक्चरिंग करना सिखाया जाता है और मेडिसिन से रिलेटेड सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है.
B Pharma कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
B Pharma कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को 12th साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी और फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ या बायोलॉजी सब्जेक्ट होने चाहिए साथ ही अंग्रेजी भाषा भी अच्छे से आनी चाहिए.
B Pharma में ऐडमिशन कैसे मिलेगा?
B Pharma कोर्स में आप दो तरह से एडमिशन ले सकते है पहला इंट्रेंस एग्जाम पास करके और दूसरा किसी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन के द्वारा.
यदि आप प्रवेश परीक्षा पास करके एडमिशन लेते है तो आपको कम फीस में अच्छे कॉलेज मिल जायेंगे किन्तु यदि आप डायरेक्ट एडमिशन लेंगे तो आपको कहीं कहीं पर डोनेशन भी देना पड़ सकता है और फीस भी बहुत ज्यादा पड़ती है.
B Pharma कोर्स की फीस कितनी होती है?
यदि आप किसी गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से B Pharma कोर्स करते हैं तो 1 साल की फीस 15-25 हज़ार होगी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट में 50,000 से ₹1,00,000 तक फीस हो सकती है.
B Pharma कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- बायोकेमिस्ट्री
- ह्युमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
- फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजी
- फार्मास्यूटिकल मैथ बायोस्टैटिस्टिक्स
B Pharma कोर्स के बाद करियर ऑप्शन क्या होते है?
- हॉस्पिटल
- फार्मेसी
- रिसर्च फील्ड
- एजुकेशनल सेक्टर
- सेल्स ऐंड मार्केटिंग फील्ड
- हेल्थ सेक्टर
- फार्मास्युटिकल साइंटिस्ट
Read also: B Tech karne me kitna paisa lagta hai
B Pharma कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है?
B Pharma कोर्स के बाद सैलरी आपकी पोस्ट, कार्यक्षेत्र और अनुभव पर निर्भर करती है आपकी स्टार्टिंग सैलरी 20-25 हजार रुपये हो सकती है लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “B Pharma कितने साल का होता है?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.