वर्तमान समय में नौकरी को लेकर प्रतियोगिताएं बहुत बढ़ गई है हर व्यक्ति जॉब पाना चाहता है और अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है जिसमें सरकारी नौकरियों को लोग ज्यादा महत्त्व देते हैं हर किसी का सपना होता है कि उसे सरकारी नौकरी मिले और हर व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है किन्तु परिश्रम के साथ सही जानकारी होनी भी जरुरी है.
यदि आप पुलिस विभाग में जॉब पाना चाहते हैं और दरोगा बनना चाहते है तो हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल “Inspector kaise bane: दरोगा की चयन प्रक्रिया क्या होती है?” को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हम आपको सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे.
दरोगा कौन होता है?
पुलिस विभाग बहुत बड़ा विभाग है और इसमें बहुत सी पोस्ट होती है जिनमें से एक पोस्ट दरोगा की भी होती है पुलिस प्रशासन का कार्य देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना होता है जिससे शांति बनी रहे.
दरोगा बनने से पहले कैंडिडेट को सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाता है जिसके कुछ समय पश्चात प्रमोशन प्रक्रिया के द्वारा कैंडिडेट को दरोगा के तौर पर नियुक्त किया जाता है दरोगा को निम्नलिखित कार्य करने होते है-
- किसी भी ईशू का इंवेस्टिगेशन करना
- पुलिस स्टेशन को मैनेज करना, मॉनिटर करना
- डिपार्टमेंट पॉलिसीज को इम्प्लिमेंट करना
- सभी कार्यों की रिपोर्ट उच्च अधिकारी को देना
- सब ऑर्डिनेट ऑफिसर्स को मॉनिटर करना
- घटनास्थल पर पहुँचकर उससे संबंधित सभी जानकारीयों को एकत्रित करना
- अलग अलग यूनिट के लिए रिसोर्सेस को एलोकेट करना
- देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखना
- अपराध तथा अपराधियों को रोकना और उन्हें गिरफ्तार करके दंडित करना
- जनता द्वारा की गई शिकायतों पर अमल करना
दरोगा बनने के लिए योग्यता क्या होती है?
दरोगा बनने के लिए कैंडिडेट को पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जोकि निम्नलिखित हैं-
- दरोगा बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले 12वीं उत्तीर्ण करनी होगी उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कंप्लीट करना होगा.
- दरोगा बनने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
- इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है.
- दरोगा बनने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट की हाइट 172 सेंटीमीटर तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट 169 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- सामान्य वर्ग के पुरुषों के सीने की माप 83 सेंटीमीटर और आरक्षित वर्ग के पुरुषों के सीने की माप 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए और 5 सेंटीमीटर का अतिरिक्त फुलाव होना चाहिए.
- दरोगा बनने के लिए सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों की हाइट 160 सेंटीमीटर तथा आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- दरोगा बनने के लिए उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
दरोगा की चयन प्रक्रिया क्या होती है?
दरोगा बनने के लिए कैंडिडेट को निम्नलिखित प्रक्रियाओं से गुजरना होता है जिसके पश्चात उसे दरोगा के पद पर नियुक्त किया जाता है.
फिजिकल एबिलिटी टेस्ट
इस टेस्ट में कैंडिडेट की शारीरिक क्षमता मापी जाती है कैंडिडेट से दौड़, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प और कुछ अन्य टास्क कराए जाते हैं इस टेस्ट में पुरुषों को 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होती है और महिलाओं 15 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.
लिखित परीक्षा
दरोगा बनने के लिए कैंडिडेट को लिखित परीक्षा पास करनी होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और 90 मिनट का समय प्रश्नपत्र हल करने के लिए दिया जाता हैं इसमें माइनस मार्किंग होती है.
इंटरव्यू
लिखित परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यह एक प्रकार का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है जिसमें कैंडिडेट से कुछ सवाल जवाब किए जाते हैं उसकी मानसिक और तार्किक शक्ति का परीक्षण किया जाता है जिसके आधार पर कैंडिडेट को अंक प्रदान किए जाते हैं.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इस सभी परीक्षाओं में पास होने के बाद कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जहाँ कैंडिडेट्स के सभी प्रकार के सर्टिफिकेट जैसे- आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, ग्रैजुएशन की डिग्री आदि चेक किए जाते हैं कि कहीं वह जाली तो नहीं है.
Read also: BA ke baad kya kare:
दरोगा की सैलरी क्या है?
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि दरोगा बनने के बाद आपकी सैलरी लगभग शुरुआत में ₹35,000 और धीरे धीरे बढ़कर ₹50,000 तक हो जाती है इसके अलावा दरोगा को अन्य सुविधाएँ जैसे- मुफ्त बिजली, मुफ्त आवास, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त यात्रा आदि प्रदान की जाती है.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया है आज का आर्टिकल “Inspector kaise bane: दरोगा की चयन प्रक्रिया क्या होती है?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते है.