Best Foldable Smartphone: अगर आपको फोल्डिंग फ़ोन पसंद हैं और अब बेस्ट फीचर्स वाला फोन तलाश कर रहे हैं तो हम आपकी ये तलाश खत्म करते हैं आज हम बात करेंगे Oppo Find N5 और Honor Magic V3 फोल्डबल फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
ओप्पो कंपनी ने हालही में Oppo Find N5 लॉन्च कर दिया हैं जो सीधे Honor Magic V3 को टक्कर देता है, आइये जानते हैं (Best Foldable Smartphone) दोनों में से कौन रहेगा सबसे बेस्ट फोल्डबल स्मार्टफोन आपके लिए।
Oppo Find N5 Vs Honor Magic V3 कीमत में अंतर
Oppo Find N5 की कीमत अभी भारत में नहीं बताई गई हैं लेकन अंदाज़न इसकी कीमत 1,59,990 रूपये तक हो सकती है। वहीं Honor Magic V3 की कीमत 1,85,990 रूपये है।
डिस्प्ले और डिजाईन
Oppo Find N5 की फोल्ड होने पर 8.93mm मोटाई और अनफॉल्ड होने पर 4.21mm होती है। वहीं Honor Magic V3 की फोल्डड 9.2mm मोटाई है।
Oppo Find N5 का 7.56 इंच LTPO ऐमोल्ड डिस्प्ले हैं वहीं Honor Magic V3 का 7.92 इंच OLED डिस्प्ले है।
प्रोसेसर
Oppo Find N5 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नेपड्रैगन 8 ईलाइट प्रोसेसर दिया गया है। 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज भी दिया गया है। वही Honor Magic V3 में 3.3 GHz ऑकटा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 12 जब रैम और 256 GB स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा
Oppo Find N5 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50+50+50 मेगापिक्सेल पर वाइड, टेलीफ़ोटो, अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। वही Honor Magic V3 में भी यही कैमरा दिया गया हैं। 50+50+40 यानि अल्ट्रा-वाइड कैमरा 40 मेगापिक्सेल का दिया गया है।
बैटरी लाइफ
Oppo Find N5 ने 5600mAh की बैटरी दी गई हैं जिसमे 80 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Honor Magic V3 ने 5150mAh की बैटरी दी हैं जिसमे 66 वाट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कौन-सा फ़ोन बेस्ट होगा? (Best Foldable Smartphone)
अगर आपको पतला और हल्का फोल्डबल फोन चाहिए तो आप Oppo Find N5 खरीद सकते हैं। अगर आपको बड़ा डिस्प्ले चाहिए तो आप Honor Magic V3 खरीद सकते है।