iPhone 16e Launch Soon: धमाकेदार फीचर्स वाला iPhone 16 series का दूसरा मॉडल iPhone 16e हो रहा है लॉन्च वो भी कम कीमत में। इस फोन में A18 चिपसेट दिया जाएगा यह मार्किट में 28 फरवरी तक अवेलेबल होगा, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।
iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : 6.1 इंच का सुपर रिटायना OLED डिस्प्ले के साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
प्रोसेसर : iPhone 16e में 3nm का A18 चिप दिया है जो iPhone 16 में भी मौजूद है।
मेमोरी : 8 GB रैम और 512 GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा : इस फोन में सिर्फ एक कैमरा 48 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलइजेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सेल का दिया गया है।
iPhone 16e में सेटेलाइट कनेक्टिविटी और एप्पल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स दिए गए है।
iPhone 16e की कीमत
भारत में इस फोन की कीमत 59,900 रूपये है 128GB वाले वरिएंट की, इसके अलावा 256जब और 512GB वाले वरिएंट की कीमत 69,900 और 89,900 रूपये है। प्री आर्डर 21 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और 28 फ़रवरी से बिक्री शुरू होगी।
निष्कर्ष-
अगर आप भी iPhone खरीदने का सोच रहे है तो यह नया मॉडल iPhone 16e खरीदना सही विकल्प रहेगा। इस फ़ोन को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेज़न या रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।