Moto G35 VS Moto G85: अगर आप मोटोरोला के फोन की बात करें तो मोटरोला कंपनी ने पिछले साल ही दो बेहतरीन फीचर्स वाला फोन लॉन्च किये थे Moto G35 और Moto G85 हालांकि कुछ महीनो के अंतर पर यह लॉन्च हुए हैं
लेकिन इसके फीचर्स में प्रोसेसर और मेमोरी का अंतर है इसके अलावा सभी स्पेसिफिकेशन लग-भग सिमिलर ही है आईए जाने इनके फीचर्स और कीमत में क्या फर्क है।
Moto G35 VS Moto G85 स्पेसिफिकेशन
Moto G35 पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ था और Moto G85 जून 2024 में लॉन्च हुआ था
डिस्प्ले
Moto G35 में 6.72 इंच की डिस्प्ले, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का दिया गया है, वही Moto G85 में 6.7 इंच का डिस्प्ले, रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स का दिया गया है।
Moto G35 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है, वही Moto G85 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है
प्रोसेसर
Moto G35 का प्रोसेसर ऑक्टा कोर यूनिसॉक T760 पर दिया गया है, वही बात करें Moto G85 की तो इसका प्रोसेसर कॉलकम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 ऑक्टा कोर दिया गया है
मेमोरी
Moto G35 में 4GB रैम पर 128/256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है और 8GB रैम पर 128/256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है। Moto G85 में 8GB रैम के साथ 128/256/512 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है 12जब रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है।
कैमरा
Moto G35 की कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल दिया गया है, वही Moto G85 का 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल साथ में सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया
Read also: 5G Smartphones under 10000: दमदार परफॉरमेंस वाले 5G स्मार्टफोन मात्र 10,000 के अंदर
बैटरी
Moto G35 की 5000mAh की बैटरी के साथ 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया वही Moto G85 में 5000mAh की बैटरी के साथ 30 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Moto G35 vs Moto G85 में कीमत का अंतर
Moto G35 की कीमत ₹9999 है इसको आप ऑनलाइन स्टोर या रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं हालांकि ऑनलाइन स्टोर से खरीदने में बैंक ऑफर या एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठा कर और सस्ता खरीद सकते हैं
वही बात करें अगर Moto G85 की तो इसकी कीमत 17,999 रुपए में है इसको भी आप ऑनलाइन या डिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से खरीदने में आप बैंक ऑफर और एमी ऑप्शंस और एक्सचेंज ऑफर्स भी कभी लाभ उठा सकते हैं