Samsung New Smartphone Design: सैमसंग का नया फोन लॉन्च होने जा रहा है लीक हुई खबर से यह पता चलता है कि Samsung Galaxy A26 यह फोन तीन रंगों में आने की संभावना है। इसका दमदार कैमरा हो सकता है हालांकि सुनने में आया है इसके कैमरे का डिजाइन बदल दिया गया है।
Samsung Galaxy A26 प्रीमियम डिजाईन लुक
कैमरा सेटअप सिंगल ओवल शेप में आ सकता है पिछले फोन के अनुसार स्मार्टफोन का डिजाईन बहुत ही ख़ास होगा, इस फोन में काफी चीज़े बदल दी गई है जैसे की इसकी मोटाई, लम्बाई और डिजाईन सैमसंग कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ नया और बेहतरीन पेश करना चाहती है। इस प्रीमियम डिजाइन फोन के लॉन्च होने का इंतजार अगले महीना खत्म होगा।
Samsung Galaxy A26 में क्या स्पेसिफिकेशन मिल सकते है?
Samsung Galaxy A26 स्मार्टफोन का डिजाईन बहुत ही ख़ास होगा क्युकी इसमें लम्बाई, मोटाई, और चौड़ाई (164×77.5×7.7) ऐसी दी जाएगी जिससे यह बढ़ा और पतला दिखे हलाकि इसकी लीक फोटो में अच्छा लुक दे रहा है।
Read also: Oppo Best AI Camera Smartphone: कलरफुल लाइव फोटो और बेहतरीन विसुअल कैमरा स्मार्टफोन
फोन दिखने में लाजवाब लग रहा है 7.7 एमएम की मोटाई दी जा सकती है और उसके साथ 6.64 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। Samsung Galaxy A26 Exynos 1280 SoC पर मिल सकता है यह 6GB रैम के साथ दिया जाएगा जो इसकी फ़ास्ट परफॉरमेंस को सपोर्ट करेगा।
निष्कर्ष-
हम आपको बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy A26 कीमत और फीचर्स के बारे में ऑफिशियल रूप से नहीं बताया है, यह जानकारी आपको लॉन्च के समय ही प्राप्त होगी।