Mandi Bhav Rate 14 February 2025: तुअर और मूंग के दाम में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज का ताजा भाव

Sudha Verma
5 Min Read
Mandi Bhav Rate 14 February 2025

Mandi Bhav Rate 14 February 2025: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में फल, सब्जी और अनाज के जो दाम तय किए जाते हैं, उसी के आधार पर अलग अलग मंडी में भाव तय होते हैं और मंडियो में जो भाव तय किए जाते हैं उसी भाव में थोक विक्रेता सामान को खरीदते हैं, उसके बाद ये सामान रिटेल मार्केट में थोक व्यापारियों द्वारा ही पहुँचता है, किसान अपनी फसलों को मंडियो में बेचते हैं. आम तौर पर हम अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की खरीददारी रिटेल मार्केट से रिटेल भाव में ही करते हैं तो आइये आज हम आपको 14 फरवरी के ताजा दामों के बारे में बताएंगे

Mandi Bhav Rate: इंदौर मंडी की बात करें तो आज गेहूं और सोयाबीन के दाम में अंतर देखने को मिल रहा है. बीते दिनों जहाँ गेहूं के दाम में हमें 200 रूपये की तेजी देखने को मिली थी, वहीं आज इसमें फिर से 200 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है. सोयाबीन के भाव की बात की जाए तो सोयाबीन में भी 300 रूपये की तेजी देखने को मिली है और आज इसके दाम 4100 रूपये तक हो गए हैं.

वही अगर देसी चना की बात करें तो बीते दिनों इसमें 100 रूपये की तेजी आई थी और आज इसमें फिर से 200 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है. बीते दिनों जहाँ डॉलर चना के भाव में 3700 रूपये की तेजी हुई थी वहीं आज इसके दाम फिर से 100 रूपये बढ़ गए हैं.

मंडी में फल, सब्जी और अनाज के भाव की बात करें तो बीते दिनों जहाँ मक्का के भाव में 200 रूपये की तेजी देखने को मिली थी, वहीं आज इसमें फिर से 200 रूपये की तेजी आयी है. बीते दिनों तुअर के भाव 100 रूपये बढ़े थे और आज इसमें फिर से 100 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है. मूंग के भाव की बात की जाए तो बीते दिनों इसमें 800 रूपये की तेजी देखने को मिली थी और आज इसके भाव फिर से 800 रुपये बढ़ गए हैं. इस तरह से फल सब्जी और अनाज के दाम लगातार बढ़ते घटते रहते हैं यहाँ हम आपको बताते हैं आज के ताजा मंडी भाव…

जानिए यहां Mandi का ताजा भाव

सब्जी भाव

सेब- 5000 से 12200

केला- 500 से 600

टमाटर- 420 से 600

कद्दू- 380 से 500

खीरा- 600 से 900

करेला- 555 से 600

लौकी- 300 से 500

बेंगन- 400 से 700

फुल गोभी- 420 से 480

अदरक- 200 से 800

हरी मिर्च- 300 से 800

पत्ता गोभी- 480 से 600

सहजन- 356 से 500

धनिया- 400 से 800

शिमला मिर्च – 300 से 700

टेंसी– 275 से 400

अनाज भाव

सोयाबीन- 4500 से 4600

गेहूं- 2920 से 3150

गेहूं सुजाता- 2900

मक्का- 2800 से 2900

डॉलर चना- 12750 से 13430

देसी चना- 5900 से 6280

चना कांटा- 6000

आमचूर- 4500

मसूर- 6200 से 6900

मूंग- 5830 से 8500

मूंग एवरेज- 5500 से 6200

तुअर- 6800 से 6900

तुअर सफेद महाराष्ट्र- 5600 से 6800

तुअर कर्नाटक- 5500 से 5800

निमाड़ी तुअर- 4836 से 5800

सरसों- 435 से 5700

सरसों निमाड़ी- 5180 से 6000

उड़द बोल्ड- 7600

उड़द मीडियम- 6670 से 6900

हलका उड़द- 6180 से 5800

आलू भाव

एक्स्ट्रा सुपर आलू- 3000 से 3200

गुल्ला आलू- 2500 से 2700

ज्योति आलू- 2900 से 3300

चिप्सोना आलू- 2000 से 2200

छांटन आलू- 1900 से 2000

लहसुन भाव

एक्स्ट्रा सुपर लहसुन- 24800 से 28000

सुपर लहसुन- 18800 से 19000

एवरेज लहसुन- 16100 से 17000

मीडियम लहसुन- 13900 से 15000

हलकी लहसुन- 5400 से 11000

प्याज भाव

एक्स्ट्रा सुपर प्याज- 4600 से 4800

सुपर प्याज- 4500 से 4100

एवरेज प्याज- 3700 से 3800

नोट: यहां दिए गए दाम व्यापारियों की जानकारी के अनुसार है, इनमे उतार चढ़ाव देखा जा सकता है.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment