Vivo X200 Ultra launch soon: खास फीचर हुआ लीक इस फ़ोन के लॉन्च होने से पहले ही आइये जाने यह iPhone वाला ख़ास फीचर क्या है।
इसके अलावा इसमें कई अपग्रेड फीचर्स देखने को मिल सकते है जो एडवांस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते है। इसका 200 मेगापिक्सेल का शानदार कैमरा जिससे बेहतरीन वीडियोग्राफी कर सकते है, आइये इसके फ़ीचर्स के बारे में विस्तार से जाने।
Vivo X200 Ultra में क्या खास फीचर होगा?
फ़ोन में कंपनी ने एक खास कण्ट्रोल बटन दिया हैं यह बटन सबसे पहले iPhone में देखने को मिला था। इस एक्शन बटन के ज़रिये फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने में मदद मिलेगी इसमें स्क्रॉल करने पर ज़ूम होगा और दबाने पर क्लिक होगा। यह बटन फ़ोन के राइट साइड में निचे की तरफ देखने को मिलेगा।
Vivo X200 Ultra के स्पेसिफिकेशन
50 मेगापिक्सेल + 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड + 200 मेगापिक्सेल पीरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस देखने को मिलेगा। यह फ़ोन 4k क्वालिटी को भी सपोर्ट करेगा।
स्नेपड्रैगन 8 ईलाइट चिपसेट दिया जा सकता है जो बेहतरीन परफॉरमेंस का अनुभव देगा।
2k OLED फ्लैट डिस्प्ले के साथ डायमंसिटी 9400+ दी जा सकती है।
6000mAh की बैटरी के साथ 90 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।
Read also: Redmi Note 14 Pro Plus 5G: तगड़ा प्रोसेसर और लम्बी बैटरी वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन ख़रीदे कम कीमत में
नोट-
इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अभी ऑफिशल रूप से नहीं बताया गया हैं इसमें बदलाव होने की संभावना है।
निष्कर्ष-
लीक अनुसार इसके तगड़े फीचर्स सामने आये हैं हलाकि कंपनी ने इसकी कोई घोषड़ा नहीं की हैं लेकिन लीक द्वारा इसमें ख़ास फीचर का खुलासा किया गया है।