Lenskart का IPO जल्द आ सकता है, भारतीय बाजार में बचेगी खलबली

Sudha Verma
3 Min Read
Lenskart's IPO may come soon, there will be panic in the Indian market

Lenskart का IPO जल्द आ सकता है: भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है. जी हाँ ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक आइवियर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है. अब 13 साल बाद यह कंपनी आइपीओ लाने के बारे में विचार कर रही है और इसका IPO लगभग 1 बिलियन डॉलर का हो सकता है और अब इसी कड़ी में मई महीने में शेयर बाजार के रेग्युलेटर बोर्ड सेबी के पास आइपीओ के ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल किए जा सकते हैं.

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल और कंपनी के प्रमुख निवेशकों ने कंपनी की आइपीओ की वैल्यूएशन को लेकर बैंकर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं, ऐसे में ये शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर है.

मई महीने में दाखिल हो सकते हैं सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेंसकार्ट आइपीओ के जरिए लगभग 1 बिलियन डॉलर की रकम लगा सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी की आइपीओ की फिक्स डेट सामने नहीं आयी है, यह बाजार की स्थिति को देखते हुए लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन खबर आई है कि कंपनी की तरफ से मई के महीने में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए जा सकते हैं.

कंपनी के कुछ लोग एग्रेसिव वैल्यूएशन के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं. वहीं मौजूदा बाजार की स्थितियों को देखते हुए कंपनी आइपीओ की वैल्यूएशन में कमी कर सकती है, जिससे अधिक से अधिक निवेशक इसकी ओर आकर्षित है और इसमें निवेश करें.

कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?

लेंसकार्ट कंपनी ने अपना बिज़नेस पूरे देश भर में फैला रखा है और ये आईवियर कंपनियों में से एक प्रमुख दिग्गज कंपनी भी है. ये कंपनी आईवियर, चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस भी बेचती है ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन माध्यम तक सभी सेवाएँ देती है.

लेंसकार्ट कंपनी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी जिसे पीयूष बंसल ने शुरू किया था और इस समय इस कंपनी के सीईओ भी पीयूष बंसल ही है, भारत में यह कंपनी मुनाफ़े में चल रही है और वहीं लगातार इसका बिज़नेस भी बढ़ रहा है इस कंपनी के न सिर्फ भारत में बल्कि जापान में भी 100 मिलियन डॉलर का अधिग्रहण किया था इसके साथ ही थाईलैंड में भी इसका बिज़नेस बढ़ रहा है और ऐसे में अगर यह आइपीओ आता है तो निवेशकों के लिए ये एक अच्छा मौका होगा.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment